कॉलेज का फ़र्स्ट ईयर बीत गया, लेकिन अभी तक आप अपनी गर्लफ़्रेंड को एक कप कॉफ़ी के लिए नहीं पूछ पाएँ।
ऐसा कई लोगों के साथ होता है।
आप सिर्फ़ अकेले ही ऐसे नहीं हैं। कहीं देर न हो जाए इसलिए अब कैसे करें उसे इन्वाइट ?
आइए हम बताते हैं कैसे करें गर्लफ़्रेंड को कॉफ़ी के लिए इन्वाइट ?
हॉले-हॉले करें शुरुआत
मानाकि पिछले एक साल से आप उसे अपने साथ कॉफ़ी टेबल पर बैठा हुआ देखना चाहते हैं, लेकिन अचानक बिना बातचीत के शुरुआत के उसे कभी कॉफ़ी के लिए न पूछें।
कॉलेज में बिना जताए उसके साथ रुकें
जिस लड़की को आप अपनी ड्रीम गर्ल के रूप में देख रहे हैं उसे सबसे पहले अपनी अहमियत बताएँ। उसे अपने पास आने के लिए विवश कर दें।
अच्छी छवि बनाएँ
आप अगर उसे कॉफ़ी को लिए बुलाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसके दिलोदिमाग़ में अपनी छवि बनाएँ। ऐसा न हो कि आप हर हफ़्ते एक लड़की के साथ कॉफी पर जाते हैं। आपके बारे में उसे पता होना चाहिए कि आप औरों से अलग हैं।
सामने से करें इंकार
कभी अगर कोई दूसरी लड़की आपको कॉफ़ी को लिए ऑफ़र करे, तो तुरंत हैं न बोलें। इससे आपकी छवि आपकी ड्रीम गर्ल के दिमाग़ में अच्छी रहेगी।
नेचुरल हो तरीक़ा
कॉफ़ी के लिए इन्वाइट करने पर इस बात का ध्यान दें कि पूरी तरह से नेचुरल लगे। ऐसा न लगे कि आप उसके साथ कॉफ़ी पीने को तरस रहे थे। इससे आपकी इज़्ज़त चली जाएगी। अचानक यूँ ही बातों बातों में उससे कहें कि कॉफ़ी पीने का मन कर रही है, लेकिन अकेले नहीं। ऐसे में वो हाँ कहेगी और आप उसके साथ निकल पड़िए।
पहली बार कॉफ़ी को लिए ऑफ़र करते समय बहुत से लड़के स्टाइल मारना नहीं भूलते, लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न करें। लड़कियाँ बेवक़ूफ़ नहीं होतीं। वो जानती हैं कि आप ये सवाल कई लड़िकियों से पूछ चुके होंगे।
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…