जानिए कैसे आप कर सकते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस?

प्यार एक ऐसी चीज़ है जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देती है.

ये बात और है कि लोग प्यार में लोगों को ठीक उसी तरह अपनाना पसंद करते हैं जिस तरह उन्हें पसंद किया था. लेकिन लड़कियों को खुश करना इतना भी आसान नहीं हैं.

जी हाँ! बहुत मेहनत लगती है लड़कों की इसमें. सिर्फ एक हाँ से बात नहीं बनती और कई जतन है जो लड़कों को करने पड़ते हैं एक लड़की को खुश रखने के लिए. अच्छा दिखना, गर्ल फ्रेंड को अच्छी जगह पर घुमाने ले जाना, अच्छे तोहफे देना, और भी बहुत कुछ है जिससे आपकी गर्लफ्रेंड हमेशा आपसे खुश रहेगी.

तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको वाकई में मदद कर सकते हैं.

कुछ बातों का ध्यान रखें तो सच-मुच आपकी लव-लाइफ एक अलग ही रफ़्तार पकड़ सकती है!

अच्छी पर्सनेलिटी

हर लड़की के लिए, एक लड़के की पर्सनेलिटी बहुत मायने रखती है. लड़कियां कई चीज़ें बड़ी बारीकी से गौर करती हैं, खासकर लड़कों के बारे में. तो इससे आपको यह सीख मिलती है कि आपको खुद पर अच्छी तरह ध्यान देना होगा कि आप कैसे चलते हैं, कैसे बात करते हैं वगैरह. तो उम्मीद है आप इसमें खरे उतरेंगें.

बेबाक अंग्रेजी

आज भले ही हमारी मातृभाषा हिंदी हो, पर आज भी अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले कई लोगों पर भारी पड़ जाते हैं. एक लड़का भले ही इतना आकर्षक न दिखे, लेकिन अगर फर्राटेदार अंग्रेजी बोलनी आती हो तो लड़कियां उसकी ओर खींची चली जाती हैं.

सरप्राइज ट्रिप्स

सरप्राइज किसे नहीं पसंद? एक लड़की का अगर दिल जीतना हो तो उसे अच्छे-अच्छे सरप्राइज देते रहिये और वह हमेशा खुश रहेगी. फिर चाहे जन्मदिन हो या बाहर की यात्रा, सरप्राइज के बहाने आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ज़रूर खुश रहेगी.

प्रभावी नौकरी

आजकल अच्छी नौकरी सिर्फ शादी के लिए ही नहीं काफी है. लड़किया भी अब इस ओर जागरूक हो गई हैं कि उनका बॉयफ्रेंड एक अच्छी नौकरी में है या नहीं. लड़कियां इस बात का पूरा ख्याल रखती है कि लड़का एक स्टेबल नौकरी में है या नहीं. क्योंकि आखिरकार, सिर्फ प्यार से ज़िन्दगी नहीं चलती.

अच्छा परफ्यूम

लड़कियों के लिए इस बात पर भी ध्यान देना बहुत ज़रूरी है कि आप कौनसा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं. यह एक प्रकार से बहुत ही अहम बात हो जाती है, लड़कियां परफ्यूम की अच्छी सुगंध के कारण भी आपके करीब आना पसंद करेंगी.

अच्छा पहनावा

एक लड़के का आकर्षक व्यक्तित्व उसके पहनावे के तरीके से भी झलकता है. लडकियां कभी भी अव्यवस्थित ढंग से रहने और पहनावे वाले लड़के को पसंद नहीं करती. इसलिए, आप क्या पहन रहे हैं यह बहुत ज़रूरी है. इसके साथ ही ये ध्यान रखिये कि पहनावे में किसी भी प्रकार की अति न हो और अपना स्टाइल वास्तविक रखें.

लुभावनी गाडी

एक आखरी बात, बिना गाडी के आपकी रिलेशनशिप की गाडी भी चलना मुश्किल है. लड़की को एक अच्छी कार या बाइक जिसे लोग बार-बार मुड़ कर देखें, यह बात खुश कर देती है. तो अब आप जानते हैं कि अगर गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के आपको क्या इन्तेज़ामात करना है?

अगर आपके पास भी है कुछ ऐसे दिलचस्प तरीके आजमाने के लिए तो बताने में बिल्कुल भी मत झिझकिये ओर नीचे कमेंट बॉक्स में बेधड़क पोस्ट करिए!

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago