लड़की डेट के लिए मान गई? नर्वस होने की कोई ज़रुरत नहीं है!
हमें पता है कि एक लड़का कितना दबाव महसूस करता है जब उसके ऊपर एक लड़की को इम्प्रेस करने का ज़िम्मा होता है, और वह भी पहली मुलाक़ात में!
अगर आपको अपने पसंद की लड़की को पहली मुलाक़ात में इम्प्रेस करना है तो कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए और अगर वे कुछ बातें आपको पता नहीं हैं तो बौखलाने की कोई ज़रुरत नहीं.
हम आपके सामने लाए हैं वे 6 बातें जो आपको करनी चाहिए
1) साफ़ सुथरे रहिये.
जी हाँ! पहली मुलाक़ात में आपको खुदको साफ़ सुथरा रखना चाहिए. अच्छे कपडे पहनिए और एक अच्छा सा परफ्यूम इस्तेमाल कीजिये जो वाकई में एक अच्छा इम्प्रेशन बनाने में आपका मदद करेंगे. खुदके शरीर को कायदे से रखिए.
2) पहली डेट अच्छी किसी अच्छी जगह पर रखिए.
आपकी पहली डेट है और आप उसे किसी भद्दी सी जगह पर लेकर चले गए तो खुद सोचिये वह आप पर कितनी निराश होगी. तो इससे अच्छा है कि कोई ऐसी जगह चुनिए जो लड़की को बहुत पसंद हो और साथ में आपको भी पसंद हो! इससे लड़की ये समझ जाएगी कि आपको उसकी पसंद-नापसंद का पता है.
3) गिफ्ट
हमेशा याद रखिए कि लडकियों को छोटे-छोटे गिफ्ट बहुत पसंद होते हैं. तो इसलिए अपनी पहली डेट में लड़की को खुश करने के कोई गिफ्ट या एक फूलों का गुलदस्ता या फिर कम से कम एक फूल तो देना ही चाहिए.
4) खुले विचारों वाली बातचीत करिए.
ये 21वी सदी है और कोई भी लड़की पिछड़े सोचवाले लड़कों को पसंद करना नहीं चाहेगी. इसलिए सोच समझकर ऐसी बातें कीजिए जिससे आपका स्वभाव लड़की के सामने उजागर हो और उसका स्वभाव आपके सामने. इससे ये होगा कि आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह पहचान जाओगे.
5) आँखें चार होने दीजिए
हमेशा आँखों में देख कर बातें कीजिये. इससे आप दोनों के बीच के रिश्ते को शुरुआत मिलेगी और आप दोनों के बीच का कम्फर्ट लेवल बढ़ जाता है.
6) अगर आप लड़के हैं तो डेट के पैसे आप दीजिये.
एक पुरुष का कर्तव्य होता है कि वह अंत में डेट के पैसे खुद भरे. शुरुआत में लड़की अपना पर्स उठाना चाहेगी लेकिन आपको उसे पैसे नहीं भरने देने हैं. अगर आप एक जेंटलमैन हैं तो आप ये चीज़ ज़रूर करेंगे.
अगर कभी लड़की को आप पहली बार डेट पर लेकर जाएं तो ये 6 चीज़ें आपकी मदद बखूबी करेंगी.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…