Categories: डेटिंग

जब हो पहली डेट – ऐसे करें उन्हें इम्प्रेस

क्या आप भी आज अपने पार्टनर को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं, लेकिन पहली डेट होने के नाते थोड़ी घबराहट है।

आपके दोस्त भी इस सिचुएशन में आपकी हेल्प करने में समर्थ नहीं हैं और जैसे-जैसे शाम होने को है आपकी घबराहट बढ़ती जा रही है, तो टेंशन छोड़िए जनाब, हम आपको बताते है ये कुछ ख़ास टिप्स।

टिप्स ऐसे जो आपकी पहली डेट को बना देंगे यादगार।

करें सही प्लानिंग

अपनी पहली डेट को यादगार बनाने के लिए सही तरह से प्लान करें। उदाहरण के लिए जिस दिन आप पार्टनर से मिलना चाहते हैं, उसके एक-दो दिन पहले ही जगह, समय आदि प्लान कर लें। उस दिन के लिए हो सके तो कोई और काम न रखें। जल्दबाज़ी में कभी भी डेट फिक्स न करें। इससे आपकी डेट तो ख़राब होगी ही साथ में आप निराश भी हो जाएंगे।

कॉन्फिडेंट रहें

बहुत से लोग फ़र्स्ट डेट के नाम से इतने नर्वस हो जाते हैं कि वो अपने साथ-साथ सामने वाले का भी मूड ख़राब कर देते हैं। आप ये ग़लती न करें। आप कोई युद्ध लड़ने नहीं जा रहे हैं, जो मरने की चिंता या फिर हार जाने की चिंता सता रही है आपको। अरे जनाब ! आप तो प्यार के सुहाने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में प्यार की पहली सीढ़ी चढ़ते ही अगर आपके क़दम डगमगा जाएंगे तो टॉप पर कैसे पहुंचेंगे आप ? ख़ुद तो कॉन्फिडेंट रहें साथ में अपने पार्टनर को भी सहज महसूस कराने की कोशिश करें। आपका ये रवैया पार्टनर का दिल जीत लेगा और आप सफल होंगे।

बी ऑन टाइम

जी हाँ, ये तो आप भी जानते होंगे कि लड़के हमेशा तो नहीं, लेकिन अक्सर समय से एक-दो नहीं, बल्कि कई क़दम पीछे चलते हैं। आपकी आदत भी अगर कुछ ऐसी है, तो तुरंत बदल दीजिए। पहली डेट पर अपनी होने वाली गर्लफ्रेंड से कुछ समय पहले ही उस जगह पहुँच जाइए, जहां आप दोनों मिलने वाले हैं। आपको पहले से ही वहाँ देखकर आपकी होने वाली पार्टनर आप पर फिदा हो जाएगी और आप उसकी नज़र में पास हो जाएंगे। बात बन जाएगी।

बेस्ट ड्रेसअप

जनाब अब एक से दो होने की तैयारी कर रहे हो। ऐसे में आपका बेतरतीब आउटफिट आपका इंप्रेशन डाउन कर सकता है। पहली डेट पर कुछ ऐसा पहनकर जाएँ, जो आपके पार्टनर को इंप्रेस कर दे। हाँ, इसके साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखें कि कुछ ऐसा पहनकर न जाएँ, जिसमें आप सहज न हों।

कुछ अपनी कहें कुछ उनकी सुनें

आमतौर पर लड़कों में ये आदत होती है कि एक बार वो बोलना शुरू करते हैं, तो फिर भूल जाते हैं कि उनके सामने कौन है। अपनी पहली डेट पर आप भूलकर भी ऐसा न करें। शुरुआत में एक-दूसरे का स्वागत करने के बाद आप सामने वाले को भी बोलने का मौक़ा दें। हो सके तो उनकी बातों को ज़्यादा सुनें। एक ख़ास बात बताएं आपको। लड़कियों की बातों को ध्यान से सुनने वाला उन्हें बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में उनकी इस कमज़ोरी को अपनी ताक़त बनाइए और पूरे समय उनकी बताओं को ध्यान से सुनिए।

वैसे उपरोक्त सभी टिप्स के अलावा सबसे ज़रूरी है कि आप एक-दूसरे से अपनी कोई कमी छुपाएँ नहीं।

झूठ की बुनियाद पर रिश्ता ज़्यादा दिन तक टिक नहीं सकता, इसलिए झूठ से बचिए और दिल खोलकर आने वाले कल का इंतज़ार कीजिए। यक़ीन मानिए आप दोनों का रिश्ता बहुत मज़बूत रहेगा।

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago