Categories: प्रेम

कॉलेज में कैसे करें नॉन हिन्दी स्पीकिंग गर्ल को इम्प्रेस, चाहे वो कितनी ही कन्सर्वेटिव हो!

भारत हिन्दीभाषी देश हैं.

सेंकेंड लैग्वेज़ के तौर पर इंग्लिश है बेस्ट ऑप्शन.

अगर आपका दिल आ गया हैं किसी नॉन हिन्दी स्पीकिंग गर्ल पर तो लैंग्वेज उनता बड़ी बाधा नहीं है, क्योंकि गर ये एक स्टेट दूसरे स्टेट में पढ़ने आई हैं तो टूटी फूटी हिन्दी बोल और समझ लेती है.

कभी-कभी ये अपनी ही कम्युनिटी के लोगों को साथ मिक्स हो जाती है वजह सेम कल्चर और लैंग्वेज़.

ऐसे में इनकी साइकलॉजी को समझना बेहद जरुरी हैं. हम बताएंगे  क्या है सोच इन नॉन हिन्दी स्पीकिंग लड़कियों की रिलेशनशिप और लव के बारे में

मराठी मुुलगी

.  ये लड़कियां दूसरे स्टेट की लड़कियों की तुलना में थोड़ी शर्मिली होती हैं. इनके परिवार में ही इन्हें बचपन से ही सीरियस रहने के लिए कहा जाता है. किन्ही घरों में म्यूज़िक्स और डांस जैसी ट्रेनिंग लेने को प्रेरित किया जाता हैं. हालांकी आजकल मराठी लड़कियां भी बालों को लेकर एक्सपेरिमेंट करने लगी है. लेकिन ज्यादातर फ़ैमली में लड़कियों को बाल लंबे रखने और बांध कर रखने को कहा जाता हैं ,ऐसे में उनका मज़ाक बनाने की गलती बिल्कुल ना करें.

२.  मराठी लड़कियां दूसरे नॉन हिन्दी स्पीकिंग लड़कियों की तुलना में हिन्दी को अच्छी तरह बोल और  समझ सकती हैं क्योंकि मराठी और हिन्दी में देवनागरी फ़ोट का यूज़ किया जाता है.ज्यादातर शब्द हिन्दी से मिलते-जुलते हैं. ऐसे में ये मराठी से भी ज्यादा हिन्दी फ़िल्मों और गीतों की फ़ैन होती हैं.

३.  ज्यादातर मेक-अप से दूर रहना पसंद करती हैं, इनका कॉम्पलेक्शन गेहुंआ होता है, इनके रंग को फेयर लड़कियों से कम्पेयर करने की गलती बिल्कुल ना करें

४.  ये लड़कियां लड़को के लुक्स के बजाएं कैरेक्टर से इम्प्रेस होती है, कलर भी इनके लिए मायने नहीं रखता ओवर फ्लर्टी होने से बचेे.

५.  नॉनवेज बातें करने से भी बचे, वरना ये आप से हमेशा के लिए कन्नी काट सकती हैं

६.  ये काफी धार्मिक होती है.अगर आप फ़िल्म के बजाए किसी मंदिर में जाने के लिए कहेंगे तो आपकी इमेज़ अच्छी बनेगी.

७.  यू तो इन्हें पटाना थोड़ा टेड़ी खीर है लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं ये एक बार आपकी हो गई  तो आपके लिए लॉयल रहेंगी चाहे आप एवरेज लुकिंग ही क्यों ना हों

साउथ इंडियन लड़की

१.  साउथ इडिंयन लड़कियों की मेंटेलिटी भी मराठी लड़कियों से काफी मिलती जुलती हैं. ज्यादा कूल बनने की कोशिश ना करें.

२.  ये अपने ट्रेडिशन को स्ट्रीक्टली फॉलों करती है. जैसे वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने के बावजूद बालों में तेल लगाना और एक छोटी सी बिंदी लगाना
गर आपको ये सब पसंद नहीं है तो इनकेे बारें में सोचना बंद कर दे क्योंकि ये बहुत मुश्किल से बदलती हैं.

३.  अगर आप रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो ही इन्हें अप्रोच करें, एक बार बता दें कि आप उन्हें बार-बार फॉलो ना करें.

४.  गलती से इनके सामने डार्क कॉम्पलेक्शन की बुराई ना करें. इसके बजाए उनकी खूबियां गिनाए जैसे इनकी आखें बहुत सुंंदर होती है,बाल कालें होते हैं.

५.  इनकी लैंग्वेेज़ सीखने की कोशिश करें क्योंकि ये ज्यादातर हिन्दी में बातें करने में अनकम्फरटेबल होती हैं. कम से कम अपनी लव रिलेटेड वोकेबलरी तो बढ़ा ही ले.

बंगाली बाला

१.  बोल्डनेस और ब्यूटी का कॉम्बीनेशन होती बंगाली बालाएं. ये काफी स्मार्ट होती है.ऐसे में ये आप में भी स्मार्टनेस ढूंढेगी,आलसी और सुस्त किस्म के लड़के इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होते.

२.  ये लड़कियों ब्यूटी विद ब्रेन का कॉम्बीनेशन कही जा सकती हैं.

३.  इन लड़कियों में कला और साहित्य के प्रति विशेष रुझान रहता है. क्योंकि बंगाल में ब्रिटिश कल्चर की छाप ज्यादा दिखाई देती है .
इसलिए यहां अंग्रेजी साहित्य खूब पॉपुलर होता हैं. ऐसे में आपकों बंगाली सीखने की कोई ख़ास जरुरत नहीं हैं.
लेकिन फ़ेमस बंगाली इंग्लिश रायटर जैसे रबिन्द्रनाथ टैगोर के बारें में जरुर अवेयर रहे.रोज अखबार पढ़े.

४.  इंग्लिश पर खा़सतौर पर ध्यान दीजिए.

५.  अगर आप बेहतरीन सिंगर है तो आप इन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं.

६.  अगर आप इन्हें अपने साथ किसी पेटिंग एक्ज़ीबिशन या फिर आर्ट गैलरी में चलने को कहेंगे तो ये बहुत खुश होंगी. एक अच्छी पेटिंग
एबिलिटी भी इन्हें इम्प्रेस कर सकती है. ये खुद भी पेटिंग की शौकिन होती हैं.

७.  ये मां दुर्गा की ख़ास भक्त होती हैं, काली पूजा का यहां विशेष महत्व होता है ऐसे में अगर आप इस बारें में उनसे बात करेंगे तो उन्हेें अच्छा लगेगा

पंजाबी कुड़ी

१.  ये बताने की जरुरत नहीं हैं कि पंजाबी कुड़ी भारत की सबसे खुबसूरत लड़कियों में गिनी जाती हैं. लेकिन इसके लिए आपका भी सुंदरहोना जरुरी नहीं.

२. टिपिकल पंजाबी लड़का बनने की कोशिश बिल्कुल ना करे, जैसे हैं वैसे रहें.जैसे ज्यादा ड्रिंक करके अपने आप को स्मार्ट दिखाने की कोशिश ना कर,ज्यादा तेज आवाज में बोलने के बजाए सॉफ्ट वाईस में बोलें

३.  पंजाबी सांग सुने क्योंकि लड़किया इसकी दीवानी होती हैं.

४. उन्हीं की भाषा में हैलो और गुडबॉय कहना सीखे.

हम १०० प्रतिशत गारंटी तो किसी बात की दे नहीं सकते कि इन बातों को फॉलों करके आप किसी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं या नहीं लेकिन आजमाकर देखे शायद आपकी बात बन जाएं.

 

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago