4) आँखों को भी काम में लाओ
जब महबूबा खुन्नस निकाल रही हो तो यहाँ-वहां बगलें मत झाँको! जो भी करो, बोलो या सुनो, उनकी आँखों में आँखें डाल के करो| इस से यह पता चलेगा कि तुम उन्हें इग्नोर नहीं कर रहे और तुम्हारा पूरा ध्यान उनकी बात सुनने में ही लगा है! हाँ, जिन लड़कों ने आँखें खोल के सोने की प्रैक्टिस कर रखी है, वो ज़रा संभल जाएँ, ऐसा करना इन हालात में जानलेवा भी हो सकता है!