Categories: प्रेम

क्या करें जब दो सहेलियों को हो जाए एक ही लड़के से प्यार – दोस्त को करें नाराज़ या फिर छोड़ दे प्यार

ऐसा कई बार होता है जब दो सहेलियों को हो जाता है एक ही लड़के से प्यार.

ऐसे में जब आपके लिए दोस्ती और प्यार दोनों महत्वपूर्ण हो तब क्या किया जाए कि दोस्ती भी ना टूटे और प्यार भी ना छूटे.

तो हम बताते है कि क्या करना चाहिए आपको ऐसी सिचुएशन्स में…

1.  अपनी फ्रेंड से खुलकर बात करें-

चाहे आपकी फ्रेंड को आपसे पहले कोई लड़का पसंद आ गया हो तब भी इस बारें में अपनी फ्रेंड से खुलकर बात करें. ईमानदार रहे.अगर आपसे पहले उन्हें कहीं बाहर से ये बात पता चलती हैं तो वो हमेशा के लिए आपसे रुठ सकती हैं.

2.  लड़के के बारे में सबसे पहले जानकारी जुटाएं-

सबसे पहले जिस लड़के से आप दोनों प्यार करती हो की हिस्ट्री पता लगाए. कही वो लड़कीबाज़ तो नहीं है और सिर्फ टाईमपास के लिए आप दोनों को भुलावे में रखना चाहता हो. ऐसे लड़के के चक्कर में कहीं आप अपनी दोस्ती ना खो बैठे.

3.  जाने कौन कितना है सीरियस-

सबसे पहले आपको इस बात का विचार करना पड़ेगा कि आप खुद किसी बंदे को लेकर लांग टाईम रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है या नहीं या ये सिर्फ कुछ पलों का क्रश है कहीं ऐसा तो नहीं कि आपकी फ्रेंड आपसे ज्यादा उस लड़के के लिए सीरियस हो और रिलेशनशिप को आगे ले जाना चाहती हों. ऐसी स्थिती में बेहतर होगा कि आप अपने कदम पीछे हटा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो हो सकता हैं कि आपकी दोस्ती भी टूट जाएऔर प्यार भी हाथ से निकल जाएं.

4.  कॉम्पीटिशन की भावना ना रखे

इस तरह के मामले में ईगों को आड़े ना आने दे. अपनी सहेली से किसी तरह का कॉम्पीटिशन ना लगाए. सही और गलत की पहचान रखें.

5.  लड़के से ही पूछे किसे पसंद करता हैं वो-

सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप उस लड़के से ही जाकर पूछे कि वो किसे लेकर सीरियस है या फिर आप दोनों ही गलतफ़हमी हो और वो आप दोंनो में से किसी को भी पसंद ना करता हो. अगर वो किसी भी एक को लेकर सीरियस हो तो इस बात का बुरा ना माने कम से कम आपकी फ्रेंडशिप तो बची रहेगी.

6.  फ्रेंडशिप बचाने के चक्कर में प्यार को ना छोड़े

अगर कोई लड़का आपको लेकर सीरियस है और आप भी उसे पसंद करती हो तो सिर्फ इस डर से चुप ना बैठे कि आपकी फ्रेंडशिप टूट जाएगी. अपनी फ्रेंड को अच्छी भाषा में भी सच बता सकती है. इसके बाद भी वो बुरा मानती है तो अपने आपको गुनाहगार मानने की जरुरत नहीं हैं.

जब आप और आपकी सहेली को किसी एक ही इंसान से प्यार हो जाए तो लुका-छिपी का गेम खेलने के बजाएं इन 6 स्टेप्स को आज़मा कर देखे आपकी उलझन खुद-ब-खुद सुलझ जाएंगी.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago