5. लड़के से ही पूछे किसे पसंद करता हैं वो-
सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप उस लड़के से ही जाकर पूछे कि वो किसे लेकर सीरियस है या फिर आप दोनों ही गलतफ़हमी हो और वो आप दोंनो में से किसी को भी पसंद ना करता हो. अगर वो किसी भी एक को लेकर सीरियस हो तो इस बात का बुरा ना माने कम से कम आपकी फ्रेंडशिप तो बची रहेगी.