आजकल हम मॉडर्न हो गए है.
गले लगना या चूमना कोई बड़ी बात नहीं है… आज की cool dude वाली भाषा में बोले तो HUG और Kiss तो नार्मल है.
अब ये सब तो चलो मान लिया आजकल देर सवेर हो जाता है लेकिन उसके बाद का क्या?
आज आपको बताते है कि चुम्बन के बाद आगे कैसे बढ़ें
चुम्बन करते करते प्यार जगाये
ये सबसे आसान और आजमाया हुआ तरीका है. यदि आपको चुम्बन का मौका मिल गया है तो उसके बाद आगे बढ़ने के लिए ये नहीं सोचे कि आज तो चुम्बन ले लिए अगला कदम फिर कभी बढ़ाएंगे.
मेरे यार वो कहवत तो सुनी है ना कि लोहा गर्म है मार दो हथौड़ा. तो बस मार ही दो.
वैसे ये बात लड़के ही नहीं लड़कियों के लिए भी लागू होती है अक्सर लड़कियां हो या लड़के जब वो चुम्बन करते है, खासकर होठों पर वो फ़िल्मी स्टाइल वाला तो दोनों के दिल में पयार के साथ साथ प्यास भी हिलौर मारने लगती है. ऐसे में बस जरुरत होती है एक कदम बढ़ाने के लिए. अब ये कदम कौन बढ़ाये बस इसी जद्दोजहद में कई बार मौका निकल जाता है.
इसलिए यदि चुम्बन कर रहे हो तो अपने हाथों के स्पर्श, अपनी साँसों की गर्मी से अपने साथी को सिग्नल दे दो की लाइट ग्रीन है.
शरारती बातें
किसी इन्सान को जितना आकर्षित रोमांटिक या फिर संजीदा बातें करती है उस से ज्यादा प्यार की आग लगाने का काम शरारती बातें करती है.
आज कल जमाना प्रेमिका को शेर ओ शायरी सुनकर पिघलाने का नहीं रहा. पता चला आप रोमांटिक कविता सुना रहे है और आपकी मैडम सो गयी.
इसलिए कभी कभी थोडा नॉटी भी होना चाहिए. मतलब ये कि चुम्बन कर रहे हो तो अपने साथी के कान में कुछ ऐसा कह दो कि बस वो होश खो बैठे या फिर हाथों से भी शरारत कर सकते हो. पेट पर की गयी गुदगुदी कब दिल को गुद्गुदादे क्या भरोसा. इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि आपके साथी को आगे नहीं बढ़ना हो तो आप वहीँ रुक सकते है और इसे सिर्फ शरारत का नाम देकर साफ़ बाख निकल सकते है.
डायरेक्ट अटैक
अगर आपका रिश्ता बहुत गहरा है तभी इस उपाय को आज़माना. ये उपाय सबसे रिस्की है.
लेकिन कहते है ना नो रिस्क नो गेन. इसलिए अगर खुद की काबिलियत पर भरोसा हो तो ये तरीका भी आजमाया जा सकता है. इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस चूमते चूमते अपने साथी के अंग विशेषों के साथ थोड़ी छेड़छाड़ कीजिये
अंदर की आग को हवा दीजिये. अगर लगे कि आपके साथी को ये सब बुरा लग रहा है तो रुक जाइये और यदि आपकी इस छेड़छाड़ से आपके साथी की सांसे भारी और आपके करीब आने की इच्छा बढ़ती नज़र आये तो समझ लो काम हो गया.
माहौल बनाये
बहुत बार आस पास का माहौल भी बहुत मदद करता है. अब अगर चुम्बन किसी पार्क या पब्लिक प्लेस में कर रहें है तो फिर आगे बढ़ना नहीं बढ़ना आपके ऊपर है. ऐसी खुली जगह हम आपको रे नहीं देते कि आप कुछ और भी करें.
लेकिन हाँ यदि आप और आपका साथी एक साथ एक कमरे में सुकून से है तो आप उस समय का माहौल बना सकते है.
बात जब चुम्बन तक पहुँच ही गयी है तो फिर मधुर संगीत बजाइए और उन्हें साथ डांस के लिए आमंत्रित करे और आँखों में आँखे डाल कर समझा दें हाल ए दिल.
या फिर चुम्बन करते करते ही धीरे धीरे बिस्तर की तरफ बढ़ जाएँ और फिर आहिस्ता आहिस्ता अगली मंजिल की तरफ सफर शुरू करें.
ये थे वो 4 तरीके जिससे आप अपने साथी के साथ चुम्बन के अगले पड़ाव का सफर तय कर सकते है. लेकिन दो बातों का विशेष ध्यान रखें
पहली ये कि ज़बरदस्ती या अपने साथी को मजबूर करके उनके साथ कुछ नहीं करें. जोश में होश ना खो दें.
दूसरी बात ये कि यदि आप और आपका साथी दोनों शारीरिक सम्बन्ध के लिए तैयार है तो बिना सावधानी के इस प्रकार के सम्बन्ध कभी ना बनाए.
कहीं ऐसा ना हो दो मिनिट का मज़ा जिंदगी भर की सजा बन जाए. सुरक्षा और सावधानी का ध्यान रखें.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…