पैसों की ज़रुरत सभी को कभी ना कभी पड़ ही जाती है!
और फिर दोस्त-यार अपनों से पैसे नहीं माँगेंगे तो किस से माँगेंगे?
लेकिन मुसीबत उन फुकरे दोस्तों से होती है जो बात-बात पर उधार माँगते हैं और फिर लौटाने का नाम ही नहीं लेते!
कैसे निपटेंगे इनसे? दोस्तों को उधार दिया पैसा वसूल कैसे करें ?
आईये बताऊँ ऐसे 7 तरीके जिन से आप इन उधारियों से निजात पा सकते हैं:
1) “ना” कहिये, कहानी मत सुनाईये
हम में से ज़्यादातर लोगों को “ना” कहने में दिक़्क़त आती है तो हम साथ में सफ़ाई भी देने बैठ जाते हैं! ये बड़ी-बड़ी गोल-गोल कहानियाँ सुनाते हैं कि हम क्यों उधार नहीं दे पाएँगे| बेहतर है “ना” कहिये और बस, इसके आगे सफ़ाई देने की कोई ज़रुरत नहीं है! आप उधार देने से मना कर रहे हैं, आपने उनका उधार चुकाना नहीं है!
2) नम्रता से कहिये
कुछ उधार लेने वाले ज़्यादा ही चतुर होते हैं लेकिन कुछ की ज़रुरत वाक़ई में असली हो सकती है और हो सकता है उन्हें आपसे उधार माँगने में हिचकिचाहट भी बहुत हुई हो! इस बात का ख़याल रखते हुए, नरम व्यवहार अपनाएँ और विनम्रता से “ना” कहें!
3) दृढ़ता से कहिये
हाँ या ना, जो भी कहिये दृढ़ता से कहिये! कहीं ऐसा ना लगे कि आप आज तो ना कह रहे हैं लेकिन शायद एक दो बार और ज़ोर डाला गया आप पर तो शायद हाँ भी कह देंगे! इसीलिए जो भी कहिये, उस पर अमल भी कीजिये|
4) सलाह दीजिये
पैसों की मदद ही सब कुछ नहीं होती| कोशिश कीजिये अपने दोस्त को ऐसी सलाह दीजिये ताक़ि वो खुद पैसे कमा सके या जिस मुश्किल में फँस कर पैसे उधार माँग रहा है, उस मुश्किल से निकलने का रास्ता उसे सूझ सके!
5) वक़्त दीजिये
ये सबसे ज़रूरी है और इसका कोई मोल भी नहीं है! मुसीबत के वक़्त अपने दोस्त के साथ खड़े रहिये, उसे एहसास करवाईये कि भले ही आप उसकी पैसों से मदद नहीं कर पा रहे लेकिन अपना कीमती वक़्त उसे दे रहे हैं, उसकी परेशानी का हल ढूँढने के लिए!
6) अपनी जेब के बारे में जानिये
ऐसा नहीं कि किसी ने कह दिया उधार नहीं देना तो नहीं देना! अपनी जेब आप ख़ुद समझते हैं, उसी अनुसार फ़ैसला लीजिये! और अगर लगता है दोस्त उधारिये ही हैं तो फिर थोड़ा पैसा अलग रख दीजिये किसी चैरिटी के लिए ताक़ि दिल में ये भी रहे कि किसी ज़रूरतमंद की मदद की! कम से कम इस पैसे के जाने का आपको दुःख नहीं होगा!
7) ख़ुद ही उधार माँग लीजिये
अरे हँसिये मत, ये थोड़ा बेशर्मों वाला तरीका है लेकिन बहुत काम आता है, ख़ास तौर पर उन दोस्तों के साथ जो आपसे भी ज़्यादा बेशर्म हों! वो आपसे उधार माँगने आएँ, आप उल्टा उनसे ही उधार माँग लें! हद से हद ये होगा कि आपकी दोस्ती टूट जायेगी, लेकिन अच्छा ही है, फुकरे मतलबी लोगों की दोस्ती से तो छूटेंगे!
बताईयेगा कौन सा तरीका काम आया आपके! बस जो भी कीजिये, दिल से कीजिये!
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…