7) रुकना है क्या?
जैसे आदमियों को ऑर्गैस्म के बाद कुछ देर लगती है सेक्स के लिए फिर से तैयार होने में, वैसे ही लड़कियों को भी कुछ समय लगता है, लेकिन आदमियों से कम| इस समय ज़रूरी है कि आप अपनी पार्टनर को उत्तेजित ही रखें, उन्हें वापस नॉर्मल मूड में ना जाने दें| कुछ नॉटी बातें, कुछ ऐसे स्पर्श जो उन्हें सेक्स के मूड में ही रखें, आप के लिए जादू का काम कर सकते हैं!