5) वर्तमान में रहिये
ये मुश्किल ज़्यादातर लड़कियों के साथ होती है कि एक बार ऑर्गैस्म पा लेने के बाद दिमाग़ यहाँ-वहां दौड़ने लगता है जिस से कि और सेक्स की संभावनाएँ ख़त्म होने लगती हैं| यहाँ पर लड़कों के लिए ज़रूरी है कि लड़कियों का ध्यान भटके ना और सेक्स की चाह बरक़रार रहे! उसके लिए चाहे गहरी किस करनी पड़े या गुप्तांगों के साथ ज़्यादा खेलने पड़े!