आज की इस भाग दौड़ और प्रदूषण से भरी जिंदगी मे हर महिला ऐसी होगी जो सुन्दर दिखना चाहेगी , और वो भी बिना पार्लर गये और बिना समय गवाए.
इस सर्द मौसम मे अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा चाहती है तो नीचे दिये गये कुछ घरेलू नुस्खे जरूर आज़माकर देखे :
१. मसूर की दाल रातभर पानी मे भिगो के रखे फिर उसे सुबह थोड़ा दरदरा पीस ले और चेहरे पर १० मिनिट लगा कर पूरी तरेह सूखने से पहले हाथो से मलकर निकाल दे ,इससे आपको अनचाहे बालो से छुटकारा मिलेगा ,अगर आपकी त्वचा रूखी हो तो उसमे आप मलाई या ग्लिसरीन मिला के भी लगा सकती है .
२. गुनगुने नारियल के तेल मे थोड़ी सी हल्दी मिलाकर चेहरे पर मले आपको अनचाहे बालो से निजात मिलेगी और आपका चेहरा चमक उठेगा .
३. बेसन मे थोड़ी हल्दी ओर दूघ मिलाकर लगाने से आपको अपने चेहरे के अनचाहे बालो को छुपाने के लिये आपको कभी पार्लर जाकर ब्लीच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी .
४. हल्दी और कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बनाकर १५ मिनिट लगाके उसे हल्के हाथ से मलके पानी से धो ले ,यह बालो को समाप्त करने के लिये अच्छा उपाय है. चेहरे पर बदलाव देखने के लिये सप्ताह मे एक बार जरूर लगाये .
५. पानी मे नमक डालकर कॉटन मे भिगो के इसे चेहरे पर मसाज करे, ऐसा आप प्रतिदिन लगायेंगे तो बाल चेहरे से हट जायेंगे .
६. एक चम्मच शहद ,दलिया और नींबू को मिला ले , फिर उसे चेहरे पर लगाके कमसेकम १५ मिनिट लगाये ,फिर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले .अगर आप यह चीज़ सप्ताह मे २-३ बार करेंगें तो अच्छा परिणाम मिलेगा।
७. १ अंडे की सफेदी ले ,चीनी का १ चम्मच ,मकई का आटा १ चम्मच डाले ,फिर उसको मिलाके चेहरे पर १५ मिनिट रेहने दे . इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें, आपके चेहरे पैर ताजगी रहेगी और साथ ही चमक भी.
८. तुलसी के ८-१० पत्तियां और प्याज का पेस्ट बना के चेहरे पर लगाये ,कमसेकम १० मिनट रख के पानी से धो ले. अच्छे परिणाम के लिये इसे सप्ताह मे २ से ३ बार लगायें.
तो ये थे आपकी सुंदरता बढ़ाने के लिये प्रकृति के खजाने से चुराये हुए कुछ खास नुस्खे सिर्फ आपके लिये ,इसे इस्तमाल करने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही होगी
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…