4. व्यक्ति यदि चिढ़ने लगा है
यदि कोई व्यक्ति अधिक चिढ़ने लगा है और बाद-बात में वह चिल्लाने लगता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि इस व्यक्ति को अब डाक्टर की जरूरत है. जरुरी नहीं है कि हर व्यक्ति पागल ही हो तभी मनोवैज्ञानिक के पास जाए, यह बीमारी शुरूआती स्तर पर सही भी हो जाती है.