लड़कियों के लिए सेक्सी कपड़े पहनना उनके लिए आज की ख़ास ज़रुरत है, लेकिन अगर डार्क अंडरआर्म्स की वजह से वो ये ना कर पाएँ तो ज़बरदस्त तरीके से दिल टूटता है!
लेकिन चिंता की बात नहीं है, मैं लायी हूँ आप के लिए कुछ आसान इलाज!
ये रहे 6 बहुत ही आसान तरीके डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के और खुल कर मन चाहे कपड़ो में सांस लेने के:
1) अंडरआर्म्स में शेविंग की बजाये वैक्सिंग कीजिये! शेव की वजह से स्किन सेंसिटिव और डार्क हो जाती है लेकिन वैक्सिंग ना सिर्फ़ बालों को जड़ों से निकालती है, त्वचा को भी साफ़ करती है| इसके अलावा वैक्सिंग की वजह से बालों की ग्रोथ भी धीरे हो जाती है यानि वैक्सिंग का दर्द जल्दी-जल्दी नहीं सहना पड़ेगा!
2) निम्बू का रस बहुत काम आता है क्योंकि ये एक ब्लीचिंग एजेंट का भी काम करता है! नहाने से कुछ देर पहले निम्बू का रस लगा लें और फिर देखिये नतीजा! हाँ एक-दो दिन में नहीं लेकिन कुछ हफ़्तों में फ़र्क साफ़ नज़र आएगा!
3) डिओडोरेंट की ज़रुरत दिन में एक बार नहीं कभी-कभी दो-दो बार पड़ती है! लेकिन क्या आप जानती हैं कि उसमें मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को डार्क कर देते हैं? इसलिए बेहतरी इसी में है कि या तो परफ्यूम का इस्तेमाल करें या स्किन-लाइट डेओ लगाएँ!
4) खीरा और आलू सिर्फ़ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाते बल्कि आपकी डार्क अंडरआर्म्स को गोरा भी कर सकते हैं| इन दोनों में ही एसिडिक और ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए फ़ायदेमंद हैं! नहाने से पहले या तो इन्हें काट के इनके स्लाइसेस या इनकी पेस्ट 10-15 मिनट के लिए लगा लें! फिर धो दें और देखें कि आपकी स्किन टोन में एकदम से फ़र्क नज़र आने लगेगा!
5) आजकल इतने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आने लगे हैं बाजार में और लाइटनिंग स्क्रब की तो कोई कमी ही नहीं है! बस हाँ, ज़रा ध्यान से इस्तेमाल कीजियेगा क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल हर तरह की स्किन के लिए अच्छे नहीं होते! इसलिए जाँच-परखकर ही किसी एक ब्रैंड को इस्तेमाल कीजिये और अगर आपको सूट कर जाए तो फिर हमेशा उसी का इस्तेमाल कीजिये!
6) दही का इस्तेमाल भी आपकी डार्क अंडरआर्म्स को गोरा करने में बहुत काम आता है! करना कुछ नहीं है, बस नहाने से कुछ देर पहले लगा लीजिये और फिर धो डालिये!
तो इस्तेमाल कीजिये इन में से किसी भी उपाय का और पा लीजिये गोरी अंडरआर्म्स!
फिर किसी भी ड्रेस में कमाल की सेक्सी लगेंगी आप!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…