4) खीरा और आलू सिर्फ़ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाते बल्कि आपकी डार्क अंडरआर्म्स को गोरा भी कर सकते हैं| इन दोनों में ही एसिडिक और ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए फ़ायदेमंद हैं! नहाने से पहले या तो इन्हें काट के इनके स्लाइसेस या इनकी पेस्ट 10-15 मिनट के लिए लगा लें! फिर धो दें और देखें कि आपकी स्किन टोन में एकदम से फ़र्क नज़र आने लगेगा!