आंखों के काले घेरे से पाएं निजात

आपकी आंखे चाहे कितनी ही खूबसूरत हो अगर उस पर काले घेरों की छाया पड़ जाए तो तो चेहरे रौनक में कमी सी आ जाती है.

भले ही मेक-अप से इन काले घेरों को हम छिपा भी सकते हो लेकिन जैसे ही मेक-अप हटता  है काले घेरे की कालिमा फिर से हमारे चेहरे की चमक को कम कर देती है.

काले घेरे होने की बहुत सी वजहें हो सकती है जैसे नींद पूरी ना होना, अत्याधिक तनाव लेना, त्वचा का रुखा होना, खाने में पोषक तत्वों की कमी होना, कम्पयूटर के सामने घंटो काम करना, आनुवांशिक कारण भी हो सकते है. वजह जो भी हो हम आपको बताएंगे कि काले घेरों से कैसे निजात पाया जाए.

1.   आंखों के नीचे बादाम तेल की धीरे धीरे मसाज करे इससे काले घेरे दूर होंगे. ये प्रयोग सोने से पहले करें.

2.   ककड़ी काटे उसके बाद उसके टूकड़े फ्रीज में रखे फिर ठंडे टुकड़े को आंखों के उपर 10 मिनीट के लिए रखें

3.   आलू के टूकड़े का काटकर आंखो पर 10 मिनिट तक रखें.

4.   नींबू में मौजूद विटामिन सी आंखों के काले घेरे दूर करने में मदद करता है इसका रस निकालकर आंखो के    नीचे लगाए और 10 मिनिट तक रखे और पानी से धो ले याद रहे कि ये रस आंखो में ना जाए क्योंकि इससे जलन पैदा हो सकती है.

5.   नारियल के तेल की मसाज आंखो के चारों तरफ करे आप पाएंगे कि आपके काले घेरों के झुर्रीयां भी दूर हो गई है.

काले घेरों से निजात पाने के लिए ये जरुरी है कि आप पर्याप्त नींद ले, ढेर सारा पानी पीएं, स्मोकिंग और अल्कोहल से दूर रहे.

बाहर जाते वक्त सनस्क्रीन लगाएं. विटामिन ई और सी से भरपूर पदार्थों की मात्रा खाने में बढ़ाएं. गाजर और टमाटर का जूस पीना भी काले घेरे कम करने में मदद कर सकता है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago