काले घेरे होने की बहुत सी वजहें हो सकती है जैसे नींद पूरी ना होना, अत्याधिक तनाव लेना, त्वचा का रुखा होना, खाने में पोषक तत्वों की कमी होना, कम्पयूटर के सामने घंटो काम करना, आनुवांशिक कारण भी हो सकते है. वजह जो भी हो हम आपको बताएंगे कि काले घेरों से कैसे निजात पाया जाए.
1. आंखों के नीचे बादाम तेल की धीरे धीरे मसाज करे इससे काले घेरे दूर होंगे. ये प्रयोग सोने से पहले करें.