सेहत

मुंह की बदबू दूर करने के 10 घरेलु उपाय ! नंबर 3 और 6 तो ज़रूर आज़माएं !

ज़रा सोचिए कि आप किसी महफिल में मेहमान बनकर गए हैं,  आपने बहुत अच्छे कपड़े पहने हैं, आपका मेकअप और उठने-बैठने का तरीका भी परफेक्ट है लेकिन अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो फिर ये आपकी अच्छी खासी इमेज को भरी महफिल में खराब कर सकता है.

अगर आपके मुंह से दुर्गंध आ रही है तो फिर आपके मुंह खोलते ही लोग आपसे दूर भागने लगते हैं. इतना ही नहीं ऐसे में न कोई आपके साथ बैठना पसंद करेगा और न ही बात करना. ऐसी स्थिति में आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है.

मुंह की बदबू का आना लाइलाज नहीं है. इसे दूर करने के लिए कुछ घरेलू और असरदार उपाय भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मुह की बदबू को दूर कर सकते हैं.

मुंह से दुर्गंध आने के कारण

मुंह से दुर्गंध आने के प्रमुख कारणों में से एक कारण ये भी हो सकता है कि आपकी पाचन क्रिया सही नहीं है. जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है.

कब्ज भी मुंह की बदबू का कारण हो सकती है. इसके अलावा दांतों की सड़न, पायरिया या फिर दांतों और मसूड़ों की किसी बीमारी के चलते भी मुंह से बदबू आ सकती है.

मुंह की बदबू का इलाज – 

1 – दांतों की हो सही सफाई

मुंह की बदबू को दूर रखने के सबसे ज़रूरी है कि आप अपने दांतों को दिन में दो बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करे. टंग क्लीनर से जीभ को साफ करना भी ज़रूरी है. इसके साथ ही कुछ भी खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करना नहीं भूले और रात को सोने से पहले रोज़ाना ब्रश करने की आदत डालें.

2 – कहीं कोई बीमारी तो नहीं

मुंह की बदबू का इलाज कराने से पहले ये भी तय कर लें कि बदबू का कारण कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं. वरना उपाय से आपकी बदबू तो कम हो जाएगी लेकिन दांत खराब होते रहेंगे और जिस बीमारी को रोका जा सकता था वो बढ़ जाएगी.

3 – दिनभर में खूब पानी पिएं

पानी पीने से मुंह फ्रेश बना रहता है और दांत में फंसे खाने के तत्व निकल जाते हैं, जिससे मुंह में खाना सड़ता नहीं है. मुंह बार-बार साफ होता रहता है और मुंह की बदबू दूर हो जाती है.

4 –  बेकिंग सोडा से दांतों की करें सफाई

सप्ताह में एक बार बेकिंग सोडा से अपने दांतों की सफाई करें. अपने टूथ ब्रश में बेकिंग सोडा की हल्की मात्रा लगाकर आप रोज़ाना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा आपके मुंह के बैक्टेरिया को खत्म करने में मदद करता है.

5 – सरसों के तेल और नमक से मसाज

हर रोज़ दिन में एकबार सरसों के तेल में चुटकीभर नमक मिलाकर मसूड़ों की मसाज करने से मसूड़े स्वस्थ रहते हैं और बदबू पनपने का खतरा भी कम हो जाता है.

6 – लौंग और सौंफ का सेवन

मुंह में लौंग रखकर चूसने से बदबू कम होती है, साथ ही दांतों के दर्द में भी ये रामबाण उपाय है. सौंफ चबाने से भी मुंह की दुंर्गंध दूर हो जाती है.

7 – तुलसी की पत्त‍ियां चबाएं

तुलसी की पत्ती चबाने से भी मुंह की बदबू दूर हो जाती है. साथ ही मुंह में अगर कोई घाव है तो तुलसी उसके लिए भी फायदेमंद है.

8 – सूखा धनिया चबाएं

सूखा धनिया भी एक अच्छा माउथफ्रेशनर है. इसे मुंह में रखकर चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है.

9 – अनार की छाल और अमरूद की पत्तियां

अनार के छिलके को पानी में उबालकर उस पानी से कुल्ला करने से मुंह की बदबू दूर हो जाती है. अमरूद की कोमल पत्त‍ियों को चबाने से भी मुंह की दुर्गंध पलभर में दूर हो जाती है.

10 –  सिगरेट और तंबाकू का सेवन न करें

सिगरेट और तंबाकू मुंह पर बहुत प्रभाव छोड़ती है. इसके सेवन से मुंह में गंध बनी रहती है,  इसलिए अगर आप तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते हैं,  तो इससे बचें.

गौरतलब है कि मुंह की बदबू से हमारी अच्छी खासी इमेज पर पानी फिर जाता है इसलिए ज़रूरी है इस परेशानी को दूर करना. जो लोग मुंह की दुर्गंध को दूर करने के तमाम उपाय करके हार गए हैं वो लोग इन घरेलू उपायों को आज़माकर मुंह की दुर्गंध से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago