इस बार भी वैलेंटाइन सूखा सूखा चला गया क्या??
हर साल हर तरह के पापड़ बेलने के बाद भी कोई लड़की हाँ नहीं बोलती… हाँ तो छोडो दोस्ती भी नहीं करती.
अगर आप भी इस समस्या से परेशां है तो आज आपको मिलेगा इस समस्या से छुटकारा और आपकी जिंदगी में भी आ जायेगी मोहब्बत की बहार.
वैसे तो प्यार का इज़हार करना मुश्किल भी है और आसान भी. आसान तब जब लड़की को आप पहले से जानते हो और मुश्किल तब जब आपको पहली नज़र का पहला प्यार हो जाए.
वैसे तो फेसबुक और whatsapp जैसी चीज़ों के आने के बाद से प्रेम कहानियों की मुश्किलें काफी हद तक कम हो चुकी है. लेकिन फिर भी बहुत बार ऐसा होता है कि आपको समझ ही नहीं आता कि फेसबुक पर किसी लड़की से दोस्ती कैसे करें.
सबसे बड़ा डर ये होता है कि ब्लॉक कर दिया तो सारे के सारे दिल के अरमान आंसुओं में बह जायेंगे.
आइये आज आपको बताते है स्टेप by स्टेप तरीके फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करने के..
1. प्रभावी फेसबुक अकाउंट
सबसे पहले तो आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. हाँ अकाउंट आपका असली होना चाहिए फेक नहीं. अगर फेक अकाउंट बनाकर कोशिश की तो हो सकता है लेने के देने पड़ जाए.
फेसबुक अकाउंट भी प्रभावी होना चाहिए. आपकी प्रोफाइल से आपका व्यक्तित्व झलकना चाहिए.
आपकी तस्वीरें, आपका कार्य आपकी जीवन शैली के बारे में आपकी प्रोफाइल से ही समझ आ जाना चाहिए.
2. कैसे करें बात की शुरुआत
अब बात कैसे शुरू करे ये इस बात पर निर्भर करता है कि लड़की है कौन?
मतलब ये कि यदि लड़की पहले से आपकी फ्रेंड लिस्ट में है तो उससे बात करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती है. शुरुआत में सामान्य दोस्ती करते हुए आप उसके बारे में ज्यादा जान सकते है.
यदि लड़की अनजान है लेकिन आपके किसी दोस्त की फ्रेंड लिस्ट में है तो पहले तो उस लड़की का प्रोफाइल जांचे यदि उसने प्रोफाइल को बंद नहीं रखा हो. प्रोफाइल के जरिये उस लड़की के विचार, पसंद नापसंद को जांचे. ऐसा करने के बाद यदि उस लड़की ने आपके दोस्त की वाल पर कोई कमेंट कर रखा है तो कमेंट पर जवाब देकर बात शुरू करे.
ऐसा अक्सर होता है कि वाल पर लड़कियां आसानी से जवाब दे देती है वहीँ सीधा इनबॉक्स में बात करने से कतराती है. तो शुरुआत वाल पर बातचीत से करें और उनकी पसंद नापसंद का ख्याल रखते हुए बात को आगे बढ़ाये.
यदि लड़की बस आपको पसंद आ गयी ये वाला मामला सबसे मुश्किल होता है जब आपको यूँही कोई लड़की पसंद आ जाती है. अब मुश्किल ये होती है कि उससे बात की शुरुआत कैसे करे. ना आपका कोई साझा दोस्त है ना कोई और कनेक्शन. ऐसे में आप एक ही काम कर सकते है एक मेसेज के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट. मेसेज में भी उतावलापन जाहिर ना होने दे बस कुछ ऐसा लिख दें कि वो रिक्वेस्ट मंज़ूर करे ना करे लेकिन मेसेज का अच्छा सा जवाब दे दे. एक बार जवाब आ गया तो फिर बात शुरू होते देर नहीं लगती.
3. ईमानदार रहे
ये हमेशा याद रखें की आभासी दुनिया में भी सच्चाई जरूरी है. एक आध झूठ चल सकता है लेकिन यदि आप अपने बारे में हर बात झूठ बताते है तो फिर कभी ना कभी सच का पता चल ही जाता है. जिस दिन सच का पता चलता है उस दिन दोस्ती या रिश्ता कितना भी अच्छा हो टूट ही जाता है.
4. सीधे फ़ोन नंबर ना मांगे ये भूल अधिकतर लड़के करते है. लड़की ने ज़रा सी बात क्या की इनबॉक्स में आशिकी झाड़ने लगते है और फ़ोन नंबर मांगने लगते है. ऐसा करना बहुत ही बेवकूफी भरा होता है.
लड़की से बात करते रहे उसपर किसी प्रकार का दबाव ना डाले या उसे परेशान ना करे. फोन नंबर का क्या है आज नहीं तो कल मिल ही जाएगा.
5. ज्यादा व्यक्तिगत बातों से बचे
अगर लड़की से बातचीत शुरू हो गयी है तो धीरे धीरे बात को आगे लेकर जाए. पहली दूसरी चैट में ही ज्यादा करीब जाने की कोशिश ना करे. ये आत भी याद रखें हर लड़की जो आपसे बात करती है वो सेक्स चैट नहीं करती.
ये बहुत से लड़कों की ग़लतफ़हमी होती है कि फेसबुक पर सेक्स चैट की जा सकती है. कुछ मामलों में ये होता है लेकिन बहुत से लड़के ऐसे होते है जो लड़की का जवाब आते ही सबसे पहले सेक्स चैट के बारे में पूछते है.
ऐसे हवास के पुजारी बनोगे तो लड़की तो नहीं फेक अकाउंट वाले लड़के ज़रूर मिल जायेंगे सेक्स चैट के लिए.
6. हंसी तो फँसी
लड़की से शुरुआत में बात करते समय या कहीं कमेंट का जवाब देते समय बार बार ये ना लिखे कि वो कितनी खूबसूरत है या आप कितना पसंद करते है. लड़की को अपनी बुद्धिमता का प्रदर्शन करे.
यदि किसी गंभीर मुद्दे पर बात हो रही है तो अपना दृष्टिकोण और विचार रखें, यदि आप उसकी किसी फोटो पर कुछ लिख रहे है तो कुछ हंसाने वाला या मजाकिया लिखे. जिससे वो आपको नोटिस करे. तारीफ करने वाले तो सब्जी मंदी के आलू की तरह थोक के भाव मिल जाते है हंसाने वाले नहीं.
7. पहली बार इनबॉक्स में चैट कैसे करें
वो अंग्रेजी में कहावत है न “फर्स्ट इम्प्रैशन इज लास्ट इम्प्रैशन “ बस उसी के अनुसार चले. यदि लड़की से कमेंट पर अच्छी खासी बातचीत होने लगी है तो अब आप तैयार है आगे बढ़ने के लिए.
इनबॉक्स में चैट शुरू करते समय सामान्य व्यवहार करें. सीधा ही पहली बार में ही प्यार मोहब्बत ना शुरू करें. इनबॉक्स चैट के के लिए पहली बार कोई सलाह, कोई मशवरा या फिर कोई सवाल का जवाबपूछे. ऐसा करने पर लड़की को बात करने में असहज नहीं लगेगा.
यदि आपने पहली बार में ही लिख दिया की आप उन्हें पसंद करते है तो हो सकता है लड़की बुरा मान जाए या इस अनापेक्षित बात से चिढ कर आपको ब्लाक ही कर दे. इसलिए सम्भल कर चले.
तो दोस्तों ये थे फेसबुक पर लड़की पटाने के सीधे सरल और हमेशा काम करने वाले फार्मूले.
अगर इनको अपना डाला तो आपको भी मिल जायेगी फेसबुक पर आपकी मधुबाला
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…