अमेरिका एक ऐसा देश है जहाँ आज भी लोग बेहतर जीवन के लिए जाते हैं|
लेकिन उस देश में एक पर्यटक की तरह जाना और इम्मिग्रेट होने में बहुत फ़र्क है|
इमीग्रेशन के लिए बहुत से कायदे-क़ानूनों का पालन करना पड़ता है और एक स्पॉनसर के बिना आप ऐसा नहीं कर सकते! ये एक अमेरिकन स्पॉनसर होना चाहिए जो आपके लिए एक एफ़ीडेविट ऑफ़ सपोर्ट साइन करेगा जो ये सिद्ध करेगा कि आप अमेरिका की जनता पर बोझ नहीं बनेंगे| ये स्पॉनसर आप ही के परिवार से होना चाहिए जो आप की ओर से इमीग्रेशन एंड नैचुरलाईज़ेशन सर्विस (आई एन एस) के साथ आपकी इमिग्रेशन पिटीशन भी दाखिल करेगा|
आईये बताता हूँ किस तरह आप अमेरिका में इमीग्रेशन लिए एक स्पॉनसर ढूँढ सकते हैं:
1) सबसे पहले आई एन एस ऑफ़िस से ये पता कीजिये कि क्या आपको वाक़ई में स्पॉनसर चाहिए या आप उस से छूट पा सकते हैं|
2) एक ऐसा परिवार का सदस्य चुनिए स्पॉनसर के तौर पर जो अमेरिका का स्थायी वैध निवासी या नागरिक हो| अगर आपकी शादी वहाँ के स्थायी वैध निवासी या नागरिक से हुई है तो वो आपके स्पॉनसर हो सकते हैं और अगर आप शादी–शुदा नहीं हैं तो आपके माँ, बाप, भाई या बहन भी आपके स्पॉनसर बन सकते हैं|
3) इसके बाद आप जो भी स्पॉनसर चुनेंगे उनकी आय पर ध्यान देना होगा| कायदों के मुताबिक, उनके सम्पूर्ण “हाउसहोल्ड” की आय केंद्रीय ग़रीबी स्तर की कम से कम १२५% होनी चाहिए! यहाँ “हाउसहोल्ड” आय का मतलब है स्पॉनसर की आय, उनके साथ रहने वाले क़ानूनी डेपेंडेंट्स की आय, और आपकी आय को मिलकर जो इनकम बनती है|
4) आपका स्पॉनसर ऐसा होना चाहिए जिसने अपने फाइनैंशियल रिकार्ड्स यानि कि वित्तीय खाते अच्छे से बना के रखे हों| उनके पिछले तीन साल के टैक्स रिटर्न्स की ज़रुरत पड़ेगी और साथ में चाहिए होंगे उनके बैंक से लेटर जिसमें उनके बैंक खाते, स्टॉक होल्डिंग्स, बांड्स और किसी और तरह की इन्वेस्टमेंट की विस्तृत जानकारी होगी|
5) अगर आपके पास एक ऐसा स्पॉनसर नहीं है जो सारी वित्तीय जानकारी दे सकता हो तो आप जॉइंट स्पॉनसर भी ढूँढ सकते हैं| फिर दोनों जपिंत स्पोंसर्स को मिलकर आपका एफ़ीडेविट ऑफ़ सपोर्ट बनाना पड़ेगा और फिर दोनों आपके लिए ज़िम्मेदार माने जाएँगे!
6) आख़िर में आप एक ऐसा स्पॉनसर ढूँढिये जो आपके लिए ये सारा कागज़ी काम जल्दी, सही तरीके से, पूरी तरह से और ईमानदारी से कर सके! कहीं भी थोड़ी–सी भी चूक हुई तो आपकी सारी प्लैनिंग पर पानी फिर जाएगा!
आशा है इस कहानी से आपको मदद मिली होगी| एक नयी ज़िन्दगी की शुरुआत के लिए हर क़दम फूँक-फूँक कर रखना होगा| थोड़ी मेहनत है लेकिन फल बहुत मीठे मिलेंगे!
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…