ENG | HINDI

जब पानी से खराब हो जाए आपका मोबाइल तो ये 5 घरेलू उपचार बचा सकते हैं उसकी जान

mobile-phone-in-water
  1. पानी सोखने वाले तौलिये, नैपकिन

कुछ तोलिये या नैपकिन पानी को बहुत जल्दी सोखते हैं. आप इस तरह के नैपकिन में फ़ोन को 1 दिन के लिए रख दीजिये, पानी सोखने के बाद फ़ोन वापस से ऑन कीजिये.

drying-towels

अब जब आपको लगे की इन उपायों से बात नहीं बन रही तो तब आपको अपने मोबाइल को सर्विस सेंटर लेकर जाने की आवश्यकता है. वैसे इस घरेलू उपायों के सफल होने की उम्मीद 50 प्रतिशत है, और बाकी 50 प्रतिशत आपकी तकदीर है.

1 2 3 4 5