आपका कीमती फ़ोन अगर गलती से कई बार पानी से भेट कर बैठता है तो आप घबरा जाते हैं.
बार-बार उसको ओन-आफ करते हैं, कई बार वह चलता है और अंत में एक दम बंद हो जाता है. तब आप दुखी हो जाते हैं.
तो सुनिए आज हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे घरलू तरीके, जिनको आप अगर तुरंत आजमाते हैं तो आपके फ़ोन के घर पर ही सही होने चांस 50 परसेंट तक बनते हैं.
पेश हैं 5 ऐसे ही उपाय-
- फ़ोन ऑफ करें, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल दीजिये
सबसे पहला घरेलू काम यह करो कि मोबाइल को मिलने वाली एनर्जी को सबसे पहले रोक दें. बैट्री को निकाल दिया जाए. सिम कार्ड अलग कर दिया जाए और मेमोरी कार्ड भी अलग कर दिया जाए. कई बार हम ऐसा नहीं करते हैं और फ़ोन उसे करते रहते हैं तो पहले तो नहीं किन्तु आधे घंटे बाद आपका फ़ोन खुद से बंद हो जाता है. तो सबसे पहले यही उपाय प्रयोग करें.