आज गणेश चतुर्थी है, पूरे देश में गणेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.
खासकर महाराष्ट्र में तो गणेशोत्सव सबसे बड़ा पर्व होता है. गणेश चतुर्थी के दिन से शुरू होकर अगले 10 दिन तक गणपति का पूजन किया जायेगा.
गणपति वैसे तो सच्चे मन से की गयी पूजा से ही प्रसन्न हो जाते है. फिर भी शास्त्रों के अनुसार गणेश पूजन के लिए कुछ विशष सामग्री की ज़रूरत होती है खासकर तब जब आप अपने घर गणपति ला रहे हो. वैसे तो गणपति पूजन के लिए विधि और सामग्री बहुत सी जगह मिल जाती है पर ये नहीं पता चलता की सबसे ज़रूरी सामग्री कौन कौन सी है.
आइये आज हम आपको बताते है कि गणपति पूजन के लिए क्या क्या सामग्री आवश्यक है.
पांच सुपारी
पांच नारियल
एक ब्रश मूर्ति की सफाई के लिए
एक किलो चावल बिना पकाया हुआ, जिसमें कुमकुम मिलाया हो
गेंदे के फूलों से बनी माला
मूर्ति को को ढकने के लिए रेशम का कपड़ा
बहुत से फूल खासकर गेंदे के फूल
सुगन्धित तेल
मूर्ति के दोनों तरफ रखने के लिए केले के पत्ते
गणपति की प्रतिमा के पास रखने के लिए ध्रुवा घास
प्रसाद के लिए 21 मोदक. मोदक के साथ अपनी इच्छानुसार अन्य मिठाइयाँ भी रख सकते है .
आम की पत्तियों का बना ताज़ा तोरण जिसे घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है.
गणपति की प्रतिमा के लिए एक दूसरा तोरण. ये तोरण गेंदे के फूलों का होना चाहिए.
ये सब है वो ज़रूरी सामग्री जिसके बिना गणपति पूजन संभव नहीं. इसके अलावा और भी बहुत सी सामग्री होती है वो आप अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार ला सकते है.
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…