बॉयफ्रेंड हो तो उसके दोस्तों के साथ उठना-बैठना भी लाज़मी ही है|
बल्कि अच्छी बात है क्योंकि इस से बॉन्डिंग और मज़बूत होती है| लेकिन मुसीबत तब आती है जब उसके दोस्त या कोई एक दोस्त आपके साथ फ्लर्टिंग शुरू कर दे!
ऐसे में बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता सम्भालना भी ज़रूरी हो जाता है और बॉयफ्रेंड का उसके दोस्तों के साथ दोस्ती का भी ख़याल रखना पड़ता है!
चलिए देखते हैं बॉयफ्रेंड के फ़्लर्ट फ्रेंड्स से निपटने के 8 तरीक़े:
1) क्या सच में फ़्लर्ट कर रहा है?
सबसे पहले ये जान लीजिये कि वो आप से सच में फ़्लर्ट कर रहा है और कोई एक-आध बार उसने कोई ऐसा-वैसा हँसी-मज़ाक नहीं किया! कई बार हम ज़्यादा सोच लेते हैं और बात बिगड़ जाती है इसलिए ध्यान से रिऐक्ट कीजियेगा!
2) अनदेखा कीजिये
जब यक़ीन हो कि वो फ़्लर्ट कर रहा है तो पहले उसे अनदेखा कीजिये, उसकी बातों पर ध्यान मत दीजिये|
ऐसे दिखाईये जैसे आपने उसकी फ्लर्टिंग पर ध्यान ही नहीं दिया! वो समझदार होगा तो इतना इशारा उसके लिए काफ़ी होगा!
3) शांत रहिये
कई बार छोटी-छोटी बातों को हम दिल से लगा लेते हैं, कई बार मस्ती-मज़ाक को किसी और ही दिशा में ले जाते हैं| ज़रूरी है शांत रहिये और मज़ाक को मज़ाक की तरह लीजिये|
4) कॉल और मैसेज
उसके मेसेजेस और कॉल्स लेने बंद कीजिये| समझदार होगा तो जल्द ही आपको परेशान करना बंद कर देगा पर अगर नहीं, तो आने दीजिये उसके मेसेजेस ताक़ि आप सब इकट्ठे ही अपने बॉयफ्रेंड को दिखा कर उस दोस्त की करतूतों का पर्दाफ़ाश कर सकें!
5) ख़ुद पर काबू रखिये
इस बात का ध्यान दीजिये कि आप उस से किस किस्म की बातें कर रही हैं| कहीं आप ख़ुद ही तो अनजाने में उसे ऐसे कोई सिग्नल नहीं दे रही हैं जिस से उसे लग रहा हो कि आप उस में दिलचस्पी रखती हैं!
6) अकेले वक़्त मत गुज़ारिये
इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप उस दोस्त के किसी भी हालत में अकेले वक़्त ना गुज़ारें, चाहे कुछ भी हो जाए! कहीं
सब दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ बहार घूमने भी गयी हों और ऐसा मौक़ा आये जहाँ आपको उसके साथ कुछ देर अकेले रहना पड़े तो कोई बहाना बनाकर वहाँ से निकलिए पर साथ में मत रहिये!
7) हल्की वार्निंग
पहले हल्के इशारों से उसे समझाइये कि आप उस में कोई दिलचस्पी नहीं रखतीं| वो नहीं माने तो सीधा-सीधा मुँह पर कह दीजिये बिना बातों को गोल-मोल घुमाए!
8) बॉयफ्रेंड को बता दीजिये
जब आपने सब कुछ कर के देख लिया और फिर भी वो नहीं मान रहा तो आपके पास और कोई चारा नहीं है सिवाए इसके कि अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लें!
उसे बुरा लगेगा ज़रूर क्योंकि उसकी दोस्ती भी काफ़ी पुरानी होगी लेकिन बाद में वो आपका ही शुक्रिया करेगा क्योंकि ऐसा दोस्त जो दोस्त की गर्लफ्रेंड के साथ छेड़-छाड़ करे, वो दोस्त हो ही नहीं सकता!
उम्मीद है ऐसी स्तिथि में आप कभी ना आएँ पर आ ही गयीं हैं तो घबराईये मत और दिमाग़ का इस्तेमाल करते हुए अपने रिश्ते को बचाईये!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…