Categories: विशेष

जब घर में ही फैलानी हो हरियाली

हर घर की जान होती है उसकी हरयाली और उसके सुन्दर रंग. पेड हमारे घर और जीवन में बहुत महत्व रखते हैं.

ये आपको एक प्रकार का सकारात्मक माहौल देते हैं और साथ ही सुकून प्रदान करते हैं. हमारे देश में अलग-अलग पौधों को लेकर अलग प्रकार की मान्यताएं हैं. जैसे कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर के प्रवेश द्वार पर रखना काफी शुभ होता है. तुलसी की पत्तियां हमारी सेहत के लिये अत्यंत लाभकरी भी होती है.

इसी प्रकार, घर में मनी प्लांट होना भी अच्छा माना जाता है और यह बात भी ज़रूरी है कि वो घर के ऐसे कोने में हो जहां उसे ज्यादा लोग देख ना पाए.

जरूरी नहीं कि अगर हम हरियाली की चाह रखते हैं तो घर में बागीचा होना चाहिये. यदी आपके पास बागीचे जितनी जगह ना हो तब भी आप अपने घर में पौधो को सहेज कर रख सकते हैं और अपने घर की सुन्दरता में चार चाँद लगा सकते हैं.

1) यदी आपके घर में गैलरी हो तो आप एक अच्छे से गमलों का स्टैंड लगा सकते है. इस स्टैंड की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा गमलो का रख रखाव कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्टैंड ज्यादा जगह भी नहीं घेरेंगें.

2) घर में अलग-अलग खिडकियों पर आप छोटे-छोटे चीनी के कप में पौधों को लगा सकतें हैं. खिडकियो के पास रखने से इन पौधों को भरपूर रोशनी और धूप मिलती रहेगी जो इनके लिये ज़रूरी है.

3) बॉन्साई के पौधे भी आप बड़ी ही असानी से अपने घरों मे रख सकते हैं. घर की किसी भी टेबल पर यह अच्छे लगते हैं. आप बॉन्साई के अलग अलग पौधों को एक साथ घर में एक जगह रख सकते हैं.

4) अगर आपके घर में कुछ खाली काँच की बॉटल है तो एक सबसे आसान उपाय है इन बॉटलों में मनी प्लांट लगायें और किचन की खिड़की में सजा दें. आप अलग-अलग प्रकार की बॉटलें भी एक साथ ले कर उसमे मनी प्लांट लगा सकते हैं.

5) इन दिनों एयर प्लांट भी चलन में है जो दीवार पर लटकाये जा सकते हैं. ये पौधे न केवल आसानी से लटक सकते हैं बल्की 7-8 दिन तक बीना पानी के भी रह सकते है. इन्हे सम्भालना बड़ा ही आसान है और हर थोडे दिन में आपको बस इन्हे पानी में दालना है.

तो यह है कुछ बड़ी ही आसान चीज़ें हैं जो आपके घर को हरा-भरा रखने में बहुत ही मददगार हो सकती है और साथ ही आपका आशियाना एक बड़ी ही खूबसूरत और प्रकृतिक जगह में तबदील हो सकता है!

Prachi Karnawat

Share
Published by
Prachi Karnawat

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago