आज Online Shopping हमारी लाइफ की जरूरत बन गई है.
इस बिजी लाइफ में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह मॉर्केट जाकर खरीददारी कर सके.
लेकिन क्या आपको पता है कि Online Shopping के दौरान आप बिना किसी सेल के भी अपने पसंद का सामान काफी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं?
लेकिन कैसे?
बस इस Online Shopping का ही जवाब आज हम आपको देने वाले हैं-
1. कुछ दिनों के लिए CART में डाल दें सामान
आप अपने पसंद के सामान को कुछ दिनों के लिए cart में डाल दें. Cart में डालकर आप एक बार पेमेंट तक जायें किन्तु पेमेन्ट ना करें और सामान को Cart में ही रहने दें. आपको कुछ दिन बाद इस सामान पर डिस्काउंट मिलना निश्चित है.
2. कूपन्स का सही उपयोग
अब कई तरह की ऑनलाइन साइट्स आपको शोपिंग कूपन्स भी देती हैं. आप सामान खरीदने से पहले इनका उपयोग जरूर करें. इससे न केवल आपके पैसों की बचत होगी साथ आपको सामान खरीदने में भी आसानी होगी.
3. Cancel करना सीखो
आपको अगर कोई सामान काफी पसंद है तो कुछ दिनों तक लगतार, आप इस सामान को COD करें और cancel करते रहें. कंपनी हर चीज की जानकारी रखती है और वह देखती है कि आप क्या पसंद कर रहे हैं और क्यों नहं खरीद रहे हैं. कुछ ही दिनों में सिर्फ और सिर्फ आपको डिस्काउंट मिल जायेगा.
4. ईमेल करके करें शिकायत
आप जिस साईट से सामान खरीद रहे हैं उसको अन्य साइट्स पर जरूर जांचे और अगर आपको कहीं कम दाम में मिले तो या तो आप अन्य साईट से सामान खरीदें या आप अपनी मुख्य व पसंदीदा कम्पनी को मेल करें कि आप हमेशा इसी साईट से शोपिंग करते हैं और इस बार इस सामान पर आपसे कम दाम पर अन्य कम्पनी बेच रही है. आप कुछ हिन् दिनों में और भी ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर लेंगे.
5. मोबाइल Apps जरूर डाउनलोड करें
आज के समय में आनलाइन शॉपिंग के लिए सारी अपडेट जानने का सबसे सुगम और सरल तरीका है मोबाइल apps इसे जरूर अपने फोन में जरूर डाउनलोड करें. यहाँ आपको app पर डिस्काउंट भी ज्यादा मिलेगा.
6. डील आफ द डे जरूर देखें
हर साईट आपको सुबह होते ही डील ऑफ द डे देती है आप अगर किसी दिन ऑनलाइन खरीददारी के मन से हैं तो डील को जरूर देखें.
7. जो सामान खरीदना है उसको अन्य साइट्स पर जरूर देखें
ध्यान रखें कि आप जिस सामान को खरीदने जा रहे हैं, उसे अन्य साइट्स पर जरूर देखें। इससे आप ठगी और धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाकर आप न केवल सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं बल्कि साथ ही साथ डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…