आमतौर पर १६ साल तक होते-होते लड़कियां मेच्योर हो जाती है, लेकिन एक बचपना अब भी बरकरार रहता है.
वो दूसरी लड़कियों की तरह अपने भीतर कुछ ख़ास तरह का परिवर्तन महसूस नहीं कर पातीं. आप भी अगर कुछ इसी तरह की भावना की शिकार हैं और परेशान हैं, तो चिंता मत कीजिए.
हम लाएं हैं कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप नज़र आएंगी सुपर सेक्सी एंड मेच्योर.
1- बदलिए बात करने का स्टाइल
क्या अब भी आप अपने दोस्तों के साथ बच्चों जैसी बातें करती हैं. किसी के आते ही उससे झट से बात करने लग जाती हैं या फिर ५ मिनट के अन्दर अपने सारे राज़ उसके सामने उगल देती हैं ? अगर हाँ, तो अब से कीजिए कंट्रोल. आपका यही तरीका आपको मैच्योर नहीं कर पा रहा.
2- कपड़े पहनने का स्टाइल
क्या आप अभी भी लम्बी टी शर्ट और लूज़ ट्रैक पहनकर बाहर निकल जाती हैं या अभी भी फ्रॉक तक आपकी दुनिया सिमटी हुई है, अगर हाँ, तो जीतनी जल्दी हो सके अपना वोड्रोब चेंज कीजिए.
3- थोड़ा मेकअप है ज़रूरी
गया वो ज़माना जब आप २० साल तक बच्ची रहती थी, अब ज़माना बहुत तेज़ी से बदल रहा है. आज बॉलीवुड में भी १६ साल की उम्र में हेरोइन के लिए ट्राई करती हैं और एक आप हैं, जिसपर सिंगल लड़के की भी नज़र नहीं पद रही है. बहनजी अब बड़ी हो जाइए.
4- बी स्मार्ट
जी हाँ, सेक्सी बनने से पहले आपको स्मार्ट बनना पडेगा. तभी आपको दुनिया की स्टाइल का ख़बर होगा. लोगों को देखकर आप में आत्मविश्वास बढेगा और फिर आप कसी भी लडके से अकेले बात करने या मिलाने में घबराएंगी नहीं.
5- कॉमिक नहीं लाइफस्टाइल मैगज़ीन
अगर अप भी नज़ारा आना चाहती हैं सुपर सेक्सी, तो सबसे पहले कॉमिक पढ़ना छोडिये. कुछ लाइफस्टाइल मैगज़ीन पढ़िये. उसमें देखिए कि किस तरह से ग्रूमिंग टिप्स दिए गए होते हैं. इससे आपको अपने आपको चेंज करने का मौक़ा मिलेगा.
६- लिप्स और आई मेकअप
सेक्सी नज़र आने का सबसे आसन तरीका है, मेकअप, वो भी आँख और होंठों का. ब्राइट शेड की लिपस्टिक तो डार्क ब्लैक आई लाइनर आपको सुपर सेक्सी लुक देगा.
सोचिए मत बस जितने जल्दी हो बदलाव कीजिए और नज़र आइए सुपर सेक्सी.
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…