Categories: संबंध

किस किस को ‘किस’ करूँ !

क्या बात है आपके सितारे तो बुलंदियों पर हैं।

आपके दोस्तों के पास जहाँ एक भी गर्लफ्रेंड नहीं, वहीं आपके आगे-पीछे लड़कियों की लाइन लगी है।

ज़्यादा लाड़ में आने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि जैसे लड़कियाँ आपके पास आती हैं, उतनी ही जल्दी फुर भी हो जाती हैं।

कैसे बनाए रखें अपना इंप्रेशन ? आइए जानते हैं।

दोस्तों में ज़्यादा स्मार्ट न बनिए 

अपनी इस ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए दोस्तों से अपनी सभी ग्रलफ्रेंड के बारे में बताने की ग़लती कभी मत कीजिए। जी हैं, ये आप भी जानते हैं कि वो दोस्त आपकी इसी अदा सो तो जलते हैं। ऐसे में लाज़मी है कि वो आपकी बात बिगाड़ दें। दोस्तों को सामने डिप्लोमैटिक विहेवियर ही अपनाएँ।

नो स्टाइल 

अपनी इस बात को लेकर इतना भी गुमान मत कीजिए कि कॉलेज में आपकी स्टाइल सबकी नज़रों में आ जाए। इससे आपका ही लॉस होगा। एक तो हो सकता है कि आपका पढ़ाई से ध्यान हट जाए और आप क्लास में सबसे पीछे होने लगें और दूसरा यो कि आपके टीचर इस आदत से परेशान होकर आपके पैरेंट्स तक आपकी शिकायत कर दें। तब तो आपकी पॉकेट मनी पर भी ग्रहण लग सकता है। आशा है आप ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे। अरे भई पैसे नहीं होंगे तो लड़कियों पर इंप्रेशन कैसे जमाओगे।

लड़कियों की इंसल्ट 

मानाकि इस समय लाखों आपकी निगाह में हैं और आपकी मस्त कट रही है, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि आप किसी भी लड़की की बुराई करें या किसी लड़की के सुंदर न होने पर ग्रुप में उसका मज़ाक़ उड़ाएँ। इस आदत से बाकि लड़कियों पर बुरा असर पड़ेगा और हो सकता है वो आपसे दूरी बनाने लगें।

छिछोरेपन से बचें 

लड़कियाँ आपकी दीवानी हों ये अच्छी बात है, लेकिन हर लड़की की तरफ़ फ बुरी नज़र से देखें और हर लड़की को छेड़ते फिरें। आपकी ये आदत आपको रोड पर ला देगी। आप कई तो क्या किसी एक लड़की के किस के लिए भी तरस जाएँगे।

अपनाएँ ये टिप्स

हमेशा डाउन टू अर्थ रहें, सबसे मिलजुलकर रहें, लड़कियों की इज़्ज़त करें, किसी एक लड़की से ही प्यार करें, लड़कियों की तारीफ़ करें, दीवाना बनने की बजाय समझदारी से काम लें, अपने लुक पर ध्यान दें, बेहतर आउटफ़िट पहनें, और लड़कों से दोस्ती बनाकर रखें।

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago