नो स्टाइल
अपनी इस बात को लेकर इतना भी गुमान मत कीजिए कि कॉलेज में आपकी स्टाइल सबकी नज़रों में आ जाए। इससे आपका ही लॉस होगा। एक तो हो सकता है कि आपका पढ़ाई से ध्यान हट जाए और आप क्लास में सबसे पीछे होने लगें और दूसरा यो कि आपके टीचर इस आदत से परेशान होकर आपके पैरेंट्स तक आपकी शिकायत कर दें। तब तो आपकी पॉकेट मनी पर भी ग्रहण लग सकता है। आशा है आप ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे। अरे भई पैसे नहीं होंगे तो लड़कियों पर इंप्रेशन कैसे जमाओगे।