क्या बात है आपके सितारे तो बुलंदियों पर हैं।
आपके दोस्तों के पास जहाँ एक भी गर्लफ्रेंड नहीं, वहीं आपके आगे-पीछे लड़कियों की लाइन लगी है।
ज़्यादा लाड़ में आने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि जैसे लड़कियाँ आपके पास आती हैं, उतनी ही जल्दी फुर भी हो जाती हैं।
कैसे बनाए रखें अपना इंप्रेशन ? आइए जानते हैं।
दोस्तों में ज़्यादा स्मार्ट न बनिए
अपनी इस ख़ुशी को ज़ाहिर करने के लिए दोस्तों से अपनी सभी ग्रलफ्रेंड के बारे में बताने की ग़लती कभी मत कीजिए। जी हैं, ये आप भी जानते हैं कि वो दोस्त आपकी इसी अदा सो तो जलते हैं। ऐसे में लाज़मी है कि वो आपकी बात बिगाड़ दें। दोस्तों को सामने डिप्लोमैटिक विहेवियर ही अपनाएँ।