लोगों को अपनी तरफ़ अट्रैक्ट करने के लिए सिर्फ़ अच्छे कपड़े और सुन्दर दिखना ही काफ़ी नहीं है!
यह तो कोई भी कर सकता है|
लेकिन अगर सच में चाहते हैं कि लोग आप पर ध्यान दें, आपके क़रीब आएँ, आपके दोस्त बनें, तो इसके लिए कुछ चीज़ों पर काम करना पड़ेगा!
आओ आपको ऐसा राम बाण बताता हूँ कि देखते ही देखते हर कोई आपकी तरफ़ आकर्षित हो जाएगा – ख़ुद को आकर्षक बनाने के तरीके!
1) पहल कीजिये
किसी पार्टी में हों या किसी मीटिंग में, आगे बढ़के सबसे मिलिए, ख़ुद लोगों से बात-चीत कीजिये बजाये इंतज़ार करने के कि कौन आपसे पहले बात करेगा| ऐसा करने से आप मिलनसार और एक आत्मविश्वास से भरे हुए इंसान नज़र आएँगे! लोग आपको पसंद करेंगे ही! लेकिन हाँ, कोई बिज़ी हो तो परेशान ना करें!
2) मुस्कुराइए
दोस्तों, यह ऐसी चाबी है जो दुनिया का हर ताला खोल सकती है! दिल से निकली एक हल्की सी मुस्कुराहट लोगों को यह सन्देश देगी कि आप घमंडी नहीं हैं बल्कि दोस्ती के इच्छुक हैं! इतना काफ़ी है उन्हें आप को पसंद करने के लिए|
3) आई कॉन्टैक्ट
जब भी किसी से बात करें, उनकी आँखों में आँखें डाल के बात करें| उन्हें इस से इस बात का एहसास होगा कि आप उनकी बात ध्यान से सुन रहे हैं और उनकी बात आपके लिए मायने रखती है! इस तरह किसी को तवज्जोह देना उनकी इज़्ज़त बढ़ाना है और बदले में इज़्ज़त ही मिलेगी आपको!
4) नाम पुकारिए
जब भी किसी से बात कर रहे हों, बीच-बीच में उन्हें उनका नाम लेकर बात करें| इस से एक तो आत्मीयता बढ़ती है, दूसरा उन्हें इंपॉर्टेंस मिलती है जिसके हम सब भूखे होते हैं| हर किसी के लिए उनका नाम बहुत ख़ास होता है, और जब वो इज़्ज़त से और एक अपनेपन से लिया जाए तो उसका असर बहुत गहरा पड़ता है!
5) अपना दिल खोलिए
ज़रूरी नहीं कि यह हर किसी के साथ करना है लेकिन जहाँ लगे कि ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है, वहाँ अपने दिल के डर, अपने सपने, अपनी ख़ुशियाँ बाँटिये! ऐसा करने से आप उनका विश्वास जीत पाएँगे और उन्हें लगेगा कि आप भी उन्हीं के जैसे हैं| क्या पता वो आपकी किसी तरह कोई मदद कर पाएँ!
6) निडर हो जाइए
डींगें मत हाँकिये लेकिन जब नए लोगों से मिलें तो उन्हें बताईये कि आप कितने निडर हैं और कोई नया रिस्क लेने से घबराते नहीं हैं| सभी लोग बहादुरी की ना सिर्फ़ प्रशंसा करते हैं बल्कि बहादुर लोगों के साथ दोस्ती रखने के भी इच्छुक होते हैं! लेकिन हाँ, झूठ मत कहियेगा वरना पकड़े जाएँगे!
7) अपने आप पर ध्यान दीजिये
आप से बात कोई बाद में करेगा लेकिन पहले आपके कपड़े, आपकी ग्रूमिंग पर ध्यान जाएगा! इसलिए जब भी बाहर जाएँ, एकदम तैयार हो कर और अपना सबसे बेस्ट चेहरा और व्यक्तित्व दिखाएँ! आधी बाज़ी तो वहीं मार लेंगे आप!
8) ख़ुद पर हँसिये
जी हाँ, हर किसी के बस की बात नहीं है अपनी गलतियों, अपनी बेवक़ूफ़ियों पर हँस पाना और उसे सबके साथ बाँटना तो लोग सोच भी नहीं पाते| हम सभी कहीं ना कहीं ग़लत होते हैं, कुछ हरकतें कर जाते हैं लेकिन उन्हें इतनी गंभीरता से लेने की ज़रुरत नहीं होती! आपने ख़ुद पर हँसना सीख लिया तो समझो दुनिया जीत ली!
उम्मीद है यह तरीके आपके काम आएँगे और जल्द ही आप सबकी आँखों का तारा बन जाएँगे! जाइए और जीत लीजिये दुनिया!
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…