Categories: संबंध

इन 8 तरीकों से लड़कों को रिझाओ लेकिन उनके हाथ ना आओ! तब तो होगी ना सारी दुनिया दीवानी तुम्हारी!

अगर किसी लड़के से आपको प्यार हुआ या वो पसंद आया और आपने बस जाके उसे कह दिया तो बड़ा ही ठंडा सा लगेगा! इसे दिलचस्प बनाना, कुछ ख़ास करना, कुछ मसाला मिलाना, ये बहुत ज़रूरी है ताक़ि वो लड़का आप पर ऐसा लट्टू हो कि फिर वो आपके पीछे भागे आपको पटाने के लिए! इस में है मज़ा, है ना?

आओ बताऊँ 8 तरीक़े लड़कों को रिझाने के जो कभी फ़ेल नहीं हो सकते:

1) कुछ तो बोलो

सिर्फ़ सुन्दर दिखने से सही किस्म के लड़के नहीं पटेंगे, उन्हें आपकी बातों से इम्प्रेस करना पड़ेगा! कम कहो लेकिन कुछ ऐसा कि उसे हिंट मिल जाए कि आप उस में दिलचस्पी रखती हैं! फिर देखना वो दुगुनी कोशिश करेगा आपके क़रीब आने की!

2) नज़रें मिला लो

कहीं पार्टी में हो या साथ कॉफ़ी पीने गयी हो, सीधे आँखों में आँखें डाल के बातें करो और नज़र ऐसी होनी चाहिए जो आँखों के ज़रिये सीधे दिल को छलनी कर दे! कहीं नहीं जाएगा बंदा फिर!

3) हल्का सा टच

ज़्यादा नहीं, उँगलियों का या बदन का हल्का सा छूना हँसते वक़्त या उसकी किसी बात को पसंद करते हुए उसे ये साफ़ इशारा दे जाएगा कि तुम्हें उस में गहरी दिलचस्पी है!

4) ख़ास महसूस करवाईये

हर लड़का चाहता है लड़कियों की नज़र में ख़ास महसूस करना लेकिन ज़्यादातर जगह उसे भाव नहीं मिलता! अगर आप उसे सच में पसंद करती हैं तो कुछ अलग कीजिये उसके लिए, जैसे कि उसके जोक्स पर हँसिये, कुछ कॉम्पलिमेंट दीजिये, ग्रुप में भी हों तो नज़र उस पर ही रखिये! फिर देखिएगा जादू!

5) दिलचस्पी दिखाईये

आप उस में इंटरेस्टेड हैं काफ़ी नहीं है, दिखाना पड़ेगा, घूमा-फिरा कर बताना भी पड़ेगा! आसान तरीका है उसके बारे में उस से सवाल कीजिये, उसकी होब्बीज़, पसंद-नापसंद को जानिये, उसकी छोटी-छोटी बातों को याद रखिये!

6) कॉन्फिडेंट रहिये

लड़के सिर्फ़ सुन्दर लड़कियाँ नहीं ढूँढ रहे बल्कि उन्हें एक लड़की की तलाश है जो अपने आप में कॉन्फिडेंट हो और ज़माने को फ़ेस कर सके! आपकी सेक्स अपील कई गुना बढ़ जायेगी और लड़कों को दीवाना कर जायेगी!

7) दूसरों के साथ फ़्लर्ट नहीं

अगर एक लड़का आपको पसंद आ गया है तो फिर दूसरों से फ़्लर्ट करना बिलकुल बंद कीजिये! कहीं ऐसा ना हो कि जैसे ही उसने आप में दिलचस्पी दिखानी शुरू की, आपकी फ्लिर्टिंग देख कर वो पीछे हट गया !

8) इंटिमेट हो जाइए

इसका ये मतलब नहीं है कि सब कुछ कर जाना है, बल्कि बस थोड़ा सा टीज़ करना है और पिक्चर का ट्रेलर भर दिखाना है! लेकिन ये सब तब जब आपको यक़ीन हो कि आप सच में इस लड़के को पसंद करती हैं और सिर्फ़ बातचीत से आगे बढ़ना चाहती हैं!

ये करके देखो लड़कियों और फिर बैठ के मज़े लो कि कैसे आपकी पसंद का लड़का आपका रोमियो, आपका रांझा बन के आपके लिए चाँद भी ले आएगा!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago