डेटिंग साइट्स पर लड़के फ़टाफ़ट अपनी प्रोफ़ाइल बना लेते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि लड़कियों को क्या पसंद है, क्या नापसंद है|
आख़िर लड़कियाँ चाहती क्या हैं, इसका अंदाज़ा भी नहीं होता लड़कों को और इसीलिए वो अपने लिए एक अच्छी गर्लफ्रेंड नहीं ढूँढ पाते!
पर अब आप जान पाएँगे कि लड़कियों की पसंद क्या है, ख़ुद उनकी ज़ुबानी! लड़कियों के साथ की गयी एक रिसर्च के दौरान ये सच सामने आये| तो पेश हैं ये 6 टिप्स जो लड़कियों ने लड़कों को दी हैं – डेटिंग साइट्स पर लड़कियों को एप्रोच कैसे किया जाए?
1) प्रोफ़ाइल पिक्चर
ज़ाहिर है आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर देखकर ही लड़की आप में कोई दिलचस्पी दिखाएगी लेकिन इसके लिए आपको नंगी-पुंगी तसवीरें डालने की ज़रुरत नहीं है! एक अच्छी, शालीन तस्वीर की ज़रुरत है, सलमान ख़ान की तरह शर्ट उतार कर तस्वीर मत डालिये!
2) ख़ुद का विवरण
ज़ाहिर है तस्वीर देख ली तो वो आपके बारे में जानने को भी इच्छुक होंगी! तो ऐसे में बड़ी-बड़ी बातें या झूठ मत लिखिए जिसपर आप खड़े ही ना हो सकें! और हाँ घिसी-पिटी बातें भी मत लिखिए जो सब लिखते हैं कि मुझे एडवेंचर पसंद है, ट्रेवल करना पसंद है वगैरह वगैरह! कुछ नया लिखो यार!
3) घटिया पिक–अप लाइन
जब बातचीत शुरू हो तो यार तहज़ीबदार इंसान की तरह बात करो! क्या हो रहा है बेबी, कैसी हो सेक्सी और इस तरह की घटिया बातों से बात ना शुरू करें! लड़कियों को लगेगा कि तुम बहुत ही ज़्यादा डेस्पेरेट किस्म के इंसान हो!
4) अंग्रेज़ी ग्रामर
या तो अंग्रेज़ी में बात मत करो अगर भाषा ठीक से नहीं आती तो| और अगर आती है तो सही भाषा, सही अंग्रेज़ी ग्रामर का इस्तेमाल करो वरना लगेगा कि टशन मार रहे हो और आता-जाता कुछ है नहीं! कोई लड़की तुम में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी बल्कि पीछे से हँसेगी ही!
5) डेट
आज बात हुई और कल ही डेट पर जाने की ज़िद मत करो यार! थोड़ा लड़कियों को जानो, थोड़ा उन्हें तुम्हें जानने का मौका दो! अगर उन्हें तुम में दिलचस्पी होगी तो डेट पर जाने के लिए ख़ुद ही तैयार हो जाएँगी, तुम्हें मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी!
6) ओरिजिनल
अंत में उनका मानना है कि जैसे तुम हो, वैसे रहो| सच्ची तस्वीर दिखाओ अपनी पर्सनैलिटी की क्योंकि झूठ के पाँव नहीं होते! और हाँ, थोड़ी क्रिएटिविटी भी दिखाओ अगर लड़कियों को इम्प्रेस करना है तो, वरना उनके पास ऑप्शंस की कमी तो है नहीं!
अब जब ये गुरु मन्त्र तुम्हारे पास आ गया है तो मेहनत करो, लड़कियों को डेट पर ले जाना है तो इन बातों पर अमल करो! फिर देखना, जल्द ही एक अच्छी गर्लफ्रेंड मिल जायेगी तुम्हें भी!
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…