जीवन शैली

ज़रूर जाने कैसे हुई जूतों की खोज!

हमारे शरीर की सुरक्षा में इस्तमाल की जाने वाली सारी चीजे किसी ना किसी वजह से हमें मिली है.

इस धरती पर जब इंसान का जन्म हुआ, तब उसने अपनी जरुरतो के अनुसार चीजे ढूंढी और इस्तमाल करना शुरू कर दिया.

फिर चाहे वो कपडे हो, हथियार हो, भोजन हो या कुछ और…. इन चीजो के प्राप्ति को लेकर अपनी-अपनी कहानी है.

एक ऐसी ही कहानी आज हम लिख रहे है, जिसे पढ़कर आप जान  सकेंगे कि… हमने जूतों की खोज कैसे की…

एक बार की बात है एक राजा था.

उसका एक बड़ा-सा राज्य था. एक दिन उसे देश घूमने का विचार आया और उसने देश भ्रमण की योजना बनाई और घूमने निकल पड़ा.

जब वह यात्रा से लौट कर अपने महल आया तो उसने अपने मंत्रियों से पैरों में दर्द होने की शिकायत की. राजा का कहना था कि मार्ग में जो कंकड़ पत्थर थे वो मेरे पैरों में चुभ गए, जिससे मुझे बेहद तकलीफ हो रही है. मेरे पैरो में दर्द है और चलने की हिम्मत नहीं हो रही. इसलिए उन कंकडो और पत्थरों का कुछ इंतजाम करना चाहिए.

कुछ देर विचार करने के बाद उसने अपने सैनिकों व मंत्रियों को आदेश दिया कि देश के संपूर्ण सड़कें चमड़े से ढंक दी जाएं. राजा का ऐसा आदेश सुनकर सब सकते में आ गए. लेकिन किसी ने भी मना करने की हिम्मत नहीं दिखाई. यह तो निश्चित ही था कि इस काम के लिए बहुत सारे रुपए की जरूरत थी. लेकिन फिर भी किसी ने कुछ नहीं कहा.

कुछ देर बाद राजा के एक बुद्घिमान मंत्री ने एक युक्ति निकाली. उसने राजा के पास जाकर डरते हुए कहा कि मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूँ.

मंत्री ने राजा से कहा कि अगर आप इतने रुपयों को अनावश्यक रूप से बर्बाद न करना चाहें तो एक अच्छी तरकीब मेरे पास है, जिससे आपका काम भी हो जाएगा और अनावश्यक रुपयों की बर्बादी भी बच जाएगी.

राजा आश्चर्यचकित था क्योंकि पहली बार किसी ने उसकी आज्ञा न मानने की बात कही थी.

उसने कहा बताओ क्या सुझाव है. मंत्री ने कहा कि पूरे देश की सड़कों को चमड़े से ढंकने के बजाय, आप चमड़े के एक टुकड़े का उपयोग कर अपने पैरों को ही क्यों नहीं ढंक लेते. राजा ने अचरज की दृष्टि से मंत्री को देखा और उसके सुझाव को मानते हुए अपने लिए जूता बनवाने का आदेश दे दिया. जूता बनकर तैयार हो गया. ये थी जूतों की खोज!

यह सुझाव राजा को इतना पसंद आया कि उसने अपने राज्य में रहने वाले सभी लोगो के लिए जूते बनवाने का आदेश दे दिया और इस तरह से जूतों की खोज हुई.

कोई भी बातें व्यर्थ नहीं होती.

इस कहानी से भी हमें बहोत सिखने का मौक़ा मिलता है.

यह कहानी हमें एक महत्वपूर्ण पाठ सिखाती है. हमें हमेशा ऐसे हल के बारे में सोचना चाहिए जो ज्यादा उपयोगी हो. जल्दबाजी में अप्रायोगिक हल सोचना बुद्धिमानी नहीं है, बल्कि बेवकूफी है. दूसरों के साथ बातचीत से भी अच्छे हल निकाले जा सकते हैं.

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago