टेलीविज़न

बच्चों के चहेते सीरियल शक्तिमान के ये मशहूर सितारे आजकल क्या कर रहे हैं !

कुछ साल पहले की बात करें तो एक वक्त ऐसा था जब हर घर के छोटे-छोटे बच्चों को शक्तिमान के आने का इंतजार रहता था.

उस दौर में शक्तिमान हर बच्चे की पहली पसंद और उनका सुपरहीरो हुआ करता था.

सीरियल शक्तिमान साल 1997 से 2005 तक दूरदर्शन चैनल पर आता था. यही एकमात्र ऐसा शो था जो सिर्फ बच्चों का चहेता नहीं था बल्कि घर के सभी बड़े-बूढ़े इसे बड़ी ही दिलचस्पी के साथ देखते थे.

आज हम एक बार फिर शक्तिमान की उन पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं जो कहीं ना कहीं आपके जहन में आज भी जिंदा है.

तो चलिए हम आपको बताते हैं शक्तिमान के सितारे आज कैसे दिखते हैं और आजकल क्या कर रहे हैं.

शक्तिमान के सितारे – 

1- मुकेश खन्ना

किरदार- शक्तिमान

बच्चों के सीरियल शक्तिमान में शक्तिमान और गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री का किरदार निभानेवाले एक्टर मुकेश खन्ना 58 साल को हो चुके हैं. मुकेश खन्ना आज भी अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

2- वैष्णवी महंत

किरदार- गीता विश्वास

शक्तिमान में उनकी प्रेमिका गीता विश्वास का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस वैष्णवी महंत 42 साल की हो चुकी हैं. वैष्णवी का जलवा टेलीविजन पर लगातार बरकरार है. वो कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं.

3- टॉम ऑल्टर

किरदार- महागुरू

सीरियल में शक्तिमान के गुरू बनकर उनका मार्गदर्शन करनेवाले टॉम अल्टर 66 साल के हो चुके हैं. टॉम ऑल्टर बड़े पर्दे पर भी काम कर चुके हैं. फिलहाल वो एफटीआईआई में अभिनय विभाग के प्रमुख हैं.

4- सुरेंद्र पाल

किरदार- तमराज किलविश

शक्तिमान सीरियल में मुख्य खलनायक तमराज किलविश की भूमिका निभानेवाले अभिनेता सुरेंद्र पाल आज भी टेलीविजन से जुड़े हुए हैं. सुरेंद्र पाल का शो में अंधेरा कायम रहेगा का डायलोग काफी मशहूर हुआ था.

5- ललित परिमू

किरदार- डॉक्टर जैकाल

ललित परिमू ने शक्तिमान सीरियल में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाया था और अपने नए-नए एक्सपेरिमेंट्स से शक्तिमान को खूब परेशान किया था. ललित परिमू 52 साल के हो चुके हैं और आज भी अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

6- अश्विनी कालसेकर

किरदार- शलाका

शक्तिमान में खलनायिका का शलाका का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री अश्विनी कालसेकर 47 साल की हो चुकी हैं. अश्विनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अश्विनी के एक्टिंग का सिलसिला आज भी जारी है.

ये है शक्तिमान के सितारे – हमें यकीन है शक्तिमान के सितारे जिनको देखकर एक बार फिर इस सीरियल की याद आपके दिल में ताजा हो गई होगी. इस सीरियल के मशहूर सितारे आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago