विशेष

कमाई में कपिल से काफी आगे हैं ये कॉमेडियंस !

आज के समय में कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता.
कुछ सालों में बेशुमार दौलत के मालिक, लाखों – करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा देश के सबसे बड़े कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं.
पिछले साल फॉर्ब्स मैगजीन के द्वारा निकाले गए साल के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले सेलेब्रिटीज के लिस्ट में कपिल शर्मा का 11वां नंबर था.
– दोस्तों बता दें कि दुनिया भर में कुछ कॉमेडियन कपिल शर्मा से 20 गुना ज्यादा कमाते हैं.
– दुनियाभर के कॉमेडियंस के बारे में अगर कहे तो कपिल शर्मा इनके सामने कहीं नहीं टिकते.
– दुनियाभर के सबसे बड़े कॉमेडियन हैं केविन हार्ट. इनकी कमाई कपिल शर्मा से 20 गुना ज्यादा है.
– दुनिया के 10 वीं सबसे बड़े कॉमेडियन हैं जॉन बिशप.  इनसे भी काफी कम है कपिल शर्मा की कमाई.
जानें, कितनी है कपिल शर्मा की कमाई
– फॉर्ब्स के द्वारा जारी किए लिस्ट के अनुसार पिछले साल कपिल शर्मा की कमाई 30.17 करोड़ की थी.
– कपिल शर्मा की कमाई रणवीर सिंह से कहीं ज्यादा है.
– रैंकिंग के मामले में फोर्ब्स मैगजीन ने कपिल शर्मा को दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान जैसे अभिनेता से भी ऊपर रैंक दिया है.
– साल 2015 में कपिल शर्मा ने लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 कॉमेडियन की कमाई के बारे में
1. जॉन बिशप
ब्रिटिश कॉमेडियन
रैंक – 10
कमाई – 46 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 46-30=16 करोड़ रुपए ज्यादा.

2. रसेल पीटर्स
भारतीय मूल के कैनेडियन कॉमेडियन
रैंक – 09
कमाई – 60 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 60-30=30 करोड़ों रुपए ज्यादा.

3. गैब्रिएल एग्लेसियस
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 08
कमाई – 65 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 65-38=35 करोड़ रुपए ज्यादा

4. जिम गैफिगन
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 07
कमाई – 83 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 83-30=53 करोड़ रुपए ज्यादा

5. डेव चैप्ली
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 06
कमाई – 87 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 87-30=57 करोड़ रुपए ज्यादा.

6. जेफ डनहैम
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 05
कमाई – करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 90-30=60 करोड़ रुपए ज्यादा.

7. एमी शुमेर
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 04
कमाई – 113 करोड़
कपिल शर्मा की कमाई से 113-30=83 करोड़ रुपए ज्यादा.

8. टेरी फैटर
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 03
कमाई – 140 करोड़ रुपए
कमाई के मामले में कपिल शर्मा से 140-30=120 करोड़ रुपए ज्यादा.

9. जेरी सिएनफील्ड
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 02
कमाई – 291 करोड़
कपिल शर्मा की कमाई से 291-30=261 करोड़ रुपए ज्यादा.

10. केविन हर्ट
अमेरिकी कॉमेडियन
रैंक – 01
कमाई – 848 करोड़ रुपए
कपिल शर्मा की कमाई से 848-30 = 818 करोड़ रुपए ज्यादा.
आप अंदाजा लगा सकते है कितनी है कपिल शर्मा की कमाई – दोस्तों देखा आपने कपिल शर्मा इन 10 कॉमेडियन से कितने पीछे हैं. लेकिन  जरा सोचिए कि अकेले कपिल शर्मा जब लोगों को इतना हंसा सकते हैं, तो अगर ये सभी 11 एक जगह हो जाएं, तो दर्शकों की हंस-हंसकर क्या हालत हो जाएगी.
Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago