जो लोग अक्सर ये कहते हैं कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, तो उन्हीं लोगों को अपनी ही कही हुई ये बात झूठी लगने लगेगी, जब हम ये कहेंगे कि सच में पैसे पेड़ पर उगते हैं.
क्यों हमारी इस बात पर आपको यकीन नहीं हुआ ना, लेकिन ये हकीकत है.
पैसे भला किसे अच्छे नहीं लगते हैं और वो भी बिना मेहनत किए पेड़ से पैसे मिल जाए तो उससे अच्छी बात और क्या हो सकती है.
आइए हम आपको बताते हैं एक ऐसे ही पेड़ के बारे में जो पूरी तरह से पैसों से लदा हुआ है.
पैसे पेड़ पर उगते हैं – कहां है ये पैसों वाला पेड़
दरअसल ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा पेड़ मौजूद है, जिस पर सिक्के लगे हैं. पैसों से लदा यह पेड़ करीब 1700 साल पुराना बताया जाता है.
इस पेड़ के तने, तनों के बीच के हिस्से में भी अगल-अगल देशों के सिक्के लगे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा तादात में इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्के लगे है. पेड़ की कोई भी जगह ऐसी नहीं बची है, जहां सिक्के लगे न हो.
पैसे पेड़ पर उगते हैं – क्या है इस पेड़ से जुड़ी मान्यताएं
पैसों से लदे 1700 साल पुराने इस पेड़ को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित है.
यहां के कई लोगों का कहना है कि इस सालों पुराने इस पेड़ पर भूतों का बसेरा है. तो वहीं कईयों का कहना है कि यहां देवता निवास करते हैं.
लोगों का यह भी मानना है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मन की मुराद पूरी हो जाती है. वहीं अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए, तो कहा जाता है कि उनके रिश्ते की मिठास और बढ़ जाती है. इतना ही नहीं उनका रिश्ता सालों-साल बरकरार रहता है.
पर्यटकों का लगता है तांता
इस पेड़ पर लगे सिक्कों की तादात को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये पेड़ कितना मशहूर है. तभी तो यहां आनेवाले विदेशी पर्यटकों को तांता लगा रहता है.
यहां आनेवाले सभी पर्यटक इस पेड़ पर सिक्के लगाते हैं और अपने मन की मुराद पूरी होने की कामना करते हैं.
यही वजह है कि इस पेड़ पर कई देशों के सिक्के देखने को मिलते हैं.
गौरतलब है कि अब तक सिर्फ कहावतों में ही पेड़ पर पैसे उगने की बात कही जाती है लेकिन इस पेड़ को देखने के बाद यकीकन हर कोई ये कह सकता है कि सिर्फ कहानियों में ही नहीं बल्कि हकीकत में भी पैसे पेड़ पर उगते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…