10.चेहरे को हमेशा प्राकृतिक नीम या हर्बल फेसवाश से ही धोएं. इसके अलावा रात में सोने से पहले फेस वाश करके ही सोएं. लुभावने विज्ञापन व अधिक केमिकल वाले फेसवाश से बचें.
लड़के अपने चेहरे को सुंदर कैसे बना सकते है – ये बताया हमने आपको लड़कों के फेस को दमदार और चमकदार बनाने के टिप्स जिन्हें आप भी आजमाकर अपनी इज्जत को चार—चांद लगा सकते हैं.