विज्ञान और टेक्नोलॉजी

फोन को फास्‍ट करना है तो फौरन डिलीट करें ये फोल्‍डर

फोन के स्‍लो होने की वजह – आजकल हर किसी के पास एक स्मार्टफोन है और हर कोई स्मार्टफोन लटका या धीमी रफ्तार से परेशान है।

मॉडर्न दुनिया का सबसे नायाब तोहफा है स्‍मार्टफोन है जो आज हर किसी के हाथ में है। दिनभर में ना जाने कितनी बार हम हाथ में अपना फोन उठाते हैं और इसकी स्‍क्रीन देखते हैं। अब एक वक्‍त को इंसान बिना रोटी के भूखा रह सकता है लेकिन स्‍मार्टफोन के बिना एक पल भी रहना उसके लिए मुश्किल हो गया है।

अमूमन लोग स्‍मार्टफोन पर दिनभर चैटिंग या गेमिंग करते रहते हैं और तरह-तरह के ऐप्‍स डाउनलोड करते हैं। ऐसे में फोन का हैंग होने या स्‍लो चलने की समस्‍या सामने आती है। आपके स्‍मार्टफोन में बहुत सारा डाटा भी होगा। अगर आप फोन में फोटोज़, वीडियो, जैसी वीज़ें ब्राउल़ करते समय फोन स्‍लो होने लगता है।

आपके फोन के स्‍लो होने की वजह फोन में भरा हुआ डाटा है। जब फोन बार-बार स्‍लो या हैंग मारता है तो आपको इसकी कुछ फाइल्‍स को डिलीट कर देना चाहिए। फोन में कई कैश फाइल्‍स होती है जिन्‍हें डिलीट करने से फोन तेज चलता है। इन फाल्‍स को हटाना मुश्किल होता है।

फोन से एक टैप में फालतू डाटा डिलीट करने के लिए सबसे पहले एंप्‍टी फोल्‍डर क्‍लीनर ऐप को डाउनलोड करें और इस ऐप को ओपन करते ही एक इंटरफेस ओपन होगा। यहां डिलीट एंप्‍टी फोल्‍डर पर टैप करें और इस पर टैप करते ही फोन की सभी गैर जरूरी फाइल उिलीट हो जाएंगीं। इससे आपके स्‍मार्टफोन की स्‍पीड पहले से तेज हो जाएगी।

इसके अलावा फोन स्‍लो होने के कई और भी कारण होते हैं जैसे कि ओएस अपडेट ना करना या स्‍मार्टफोन में वायरस आ जाना। अगर आपको लगता है कि फोन के स्‍लो होने के पीछे ये वजह हो सकती है तो एक बार फोन में ओएस वर्जन चैक कर लें।

वहीं दूसरी ओर जब आप नया फोन खरीदते हैं तो आपके फोन में पहले से एंड्रॉएड का डिफॉल्‍ट लॉन्‍चर लगा होता है। इससे फोन हैवी होता है। इसे बदलना जरूरी होता है और इसके लिए आपको गूगल प्‍लेस्‍टोर पर जाकर ऐसे कई लॉन्‍चर मिल जाएंगें जो आपके फोन को फास्‍ट बनाएंगें

अगर आप इन छोटी-छोटी बातों को ध्‍यान में रखेंगें तो आपके फोन को हैंग होने या स्‍लो होने से बचाया जा सकता है। अगर फोन कुछ ज्‍यादा ही हैंग होता है तो एक बार कंपनी में जाकर उसकी सर्विस भी जरूर करवा लें। स्‍मार्टफोन में एक बात का और ध्‍यान रखें कि किसी दूसरी कंपनी या ब्रांड का चार्जर इस्‍तेमाल ना करें वरना फोन जल्‍दी खराब हो सकता है और ऐसे कई मामलों में फोन फटने की शिकायत भी आती है।

आजकल मार्केट में आए दिन कोई ना कोई नया फोन लॉन्‍च होता रहता है। लुभावने ऑफर्स और दमदार फीचर्स में आप भी उलझकर रह जाते होंगें। इन पर आकर्षित होकर आप फोन तो खरीद लेते हैं लेकिन उसे जितनी केयर की जरूरत होती है वो नहीं कर पाते हैं। ऐसे में नुकसान आपको ही होगा।

ये है फोन के स्‍लो होने की वजह – इस वजह से आपका या तो फोन जल्‍दी खराब हो सकता है या फिर हैंग होने लगता है।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago