फेसबुक में बदलाव – सोशल माइक्रोब्लॉगिंग में सबसे पावुरफुल साइट, फेसबुक।
जो अपने शुरुआती साल से अबतक लोगों के लिए बहुत ख़ास है। क्योंकि लोग फेसबुक से आत्मीयता के साथ जुड़ गये हैं जहां लोग अपने हर मूवमेंट को शेयर करते हैं। लोगों की इस भावना को ध्यान में रखकर ही फेसबुक अपने शुरुआती वर्ष 2004 से अब तक, बदल चुका है।
फेसबुक न केवल साल-दर-साल अपने प्रोफाइल में बदलाव ला रहा है बल्कि, लोगों को कई इलेक्ट्रॉनिक सेवाएं भी दे रहा है।
तो फिर डालते हैं 12 सालों में फेसबुक में बदलाव कितना हुआ है एक नजर डालते है ।
फेसबुक में बदलाव
1 – वर्ष 2004 के दिनों में..
फेसबुक वर्ष 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने शुरु किया था। जो फेसबुक के सीईओ भी हैं। इन्होंने यह अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आरंभ किया था मगर कुछ समय बाद यह दूसरी यूनिवर्सिटी में भी पहुंच गया। जब यह शुरु हुआ था तो यह सिर्फ thefacebook था।
2 – वर्ष 2005 के दिनों में..
इस वर्ष फेसबुक में फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में कंफर्म हो गयी थी। उस वक्त फेसबुक प्रोफाइल सिर्फ प्लेन पेज़ था। मगर इसमें विज्ञापन भी देखे जा सकते थे।
3 – वर्ष 2006 के दिनों में..
यह पहला मौक़ा था जब फेसबुक सार्वजनिक रूप से खोला गया। आपको बता दें कि इस वर्ष thefacebook का नाम बदलकर facebook हो गया था। और प्रोफाइल पिक्चर का स्पेस पहले से बड़ा हो गया था। इसके साथ ही एक पब्लिक बटन भी शामिल हो गया, जो आपकी पिक्चर को लाइक व शेयर कर सकते थे।
4 – वर्ष 2007 के दिनों में..
वर्ष 2007 फेसबुक को मैंगो पीपल्स तक लाने का साल रहा। जिसमें लोग अपने फेसबुक अकाउन्ट खोल सकें।
5 – वर्ष 2008 से 2009 के दिनों में..
फेसबुक का यह समय ग्लोबल का रहा। क्योंकि इस समय यह धीरे-धीरे इंडिया में भी अपने पैर जमा रहा था।
6 – वर्ष 2010 के दिनों में..
फेसबुक पहले से काफी बदल चुका था। अब पिक्चर, पेज के बाई ओर आ गयी थी व नोटिफिकेशन का भी बटन एड़ हो गया था।
7 – वर्ष 2011 से 2012 के दिनों में..
अब फेसबुक का पेज पहले से काफी रंगबिरंगा और इसमें कई फीचर शामिल भी हो गये थे। जिसमें नोट व इंफोमेशन अपडेट का फीचर भी था।
8 – वर्ष 2012 से 2013 के दिनों में..
इस वर्ष से फेसबुक पर टाइम लाइन का ऑप्शन भी था। जिसे कवर फोटो भी कहा जाता है। साथ ही इसमें प्रोफाइल पिक्चर बाईं ओर ही थी। इसमें विज्ञापन के साथ आपके फोलोवर की संख्या भी देखी जा सकती थी।
9 – वर्ष 2013 से 2014 के दिनों में..
इस वर्ष फेसबुक पर ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया था। हालांकि फेसबुक इस वर्ष ही अपने लोगों यानी एफ से लॉग इन हो सकता था।
10 – वर्ष 2015 से 2017 तक
फेसबुक का यह समय ऐसा है कि इसमें शुरुआत से काफी बदलाव हो चुका है। जैसे पिक्चर टैग के साथ, लाइव, लाइक्स के बटन के साथ फ्लावर और हार्ट के फीचर साथ ही चैट बॉक्स में भी कई फीचर शामिल हो गये हैं। और लोग पेज़ बना कर उनको सेल भी कर सकते हैं। देखा जाए ये वर्ष फेसबुक का विस्फोटक समय है
ये है फेसबुक में बदलाव – तो आप शुरुआत से अबतक फेसबुक की परिवर्तित जर्नी को देख यह कह सकते हैं कि वाकई फेसबुक वर्ष 2004 से बहुत बदल चुका है।