सोशल मीडिया के ज़माने में सुबह से शाम तक जाने कितनी बार प्यार होता है और कितनी बार दिल टूटता है, इसका अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है|
ऐसे में कैसे पता चलेगा कि जिसे आप अपनी सच्ची गर्लफ्रेंड, अपना सच्चा प्यार समझ के बैठे हो, वो आपसे प्यार ही करती है या आपकी दौलत पर फ़िदा है?
आओ बताऊँ ऐसी 10 बातें जिनसे पता चलेगा कि उसका प्यार सच्चा है:
1) वो आपको 24 घंटे फ़ोन या मैसेज करके ना तो परेशान करती है और ना ही आपसे उम्मीद करती है कि आप ऐसा करें| इसका यह मतलब नहीं कि उसे आपका ख़याल नहीं है पर वो इस रिश्ते में सिक्योर है और जानती है कि हर रिश्ते में स्पेस देनी चाहिए|
2) भले ही उसे देश-विदेश के बारे में ज़्यादा जानकारी ना हो, लेकिन आपकी हर छोटी से छोटी बात का भी ख़याल रखती है| कभी बातों-बातों में ही आपने उसे कुछ बताया हो, वो याद रखेगी और ध्यान रखेगी कि आपकी हर ज़रुरत पूरी हो!
3) आपकी ग़लतियाँ बताएगी जिन्हें सुधार के आप ही का भला होगा, अपने आपको आपसे ऊपर सिद्ध करने के लिए नहीं! और बताने का तरीक़ा भी ऐसा होगा जो आपकी बेइज़्ज़ती नहीं करेगा, बल्कि आपको आपकी कमियों का साफ़ आईना ही दिखायेगा!
4) आपसे हर वक़्त किसी ना किसी गिफ़्ट की उम्मीद नहीं रखेगी! उसका और आपका प्यार इस बात पर निर्भर नहीं करेगा कि किसने किसको कौन सा गिफ़्ट दिया, कितना महँगा दिया, कितनी बार दिया! उसका रिश्ता लालच पर नहीं टिका हुआ होगा!
5) आपकी मुसीबत के वक़्त एक चट्टान की तरह आपके साथ खड़ी रहेगी, आपको सपोर्ट करने के लिए! बहुत सी लड़कियाँ ज़रा सी परेशानी देखते ही रफ़ू चक्कर हो जाती हैं, पर जो आपके साथ हर हालात में खड़ी रहे, समझ लेना वो आपसे सच्चा प्यार करती है!
6) अगर उसे आपके साथ वक़्त बिताने में ज़्यादा इंटरेस्ट है और शॉपिंग या डिनर पर जाने में कम, तो समझ लो कि उसका प्यार सच्चा है! वरना देख ही सकते हैं आजकल क्या चल रहा है; शॉपिंग और डिनर और पिक्चर के चक्कर में दोस्तियाँ टूट जाती हैं, प्यार तो दूर की चीज़ है!
7) जो गर्लफ्रेंड आपके सपनों को अपना बना ले और आपके करियर को उतनी ही एहमियत दे जितनी की अपनी करियर को, समझ लेना उसके साथ आपका जीवनभर का रिश्ता है!
8) लड़ाई तो हर रिश्ते में होती है लेकिन अगर वो जायज़ मुद्दों पर जायज़ तरीके से लड़ती है तो इसका मतलब है कि वो सुलझी हुई है और ऐसी समझदार लड़की को छोड़ना सबसे बड़ी बेवकूफ़ी होगी!
9) वही प्यार सच्चा है जहाँ आपकी गर्लफ्रेंड आपसे उसकी ज़िन्दगी संभालने की उम्मीद नहीं करती लेकिन आपको सपोर्ट करने के लिए हमेशा खड़ी रहती है! आपके लिए कुछ ना कुछ ख़ास हमेशा करे बिना इस उम्मीद के कि आप उसके लिए क्या करेंगे, यह सच्चे प्यार की निशानी है!
10) अगर वो किसी भी मायने में आपको एक अच्छा इंसान बनाती है तो मतलब है कि वो आपसे बहुत प्यार करती है और चाहती है कि आप दुनिया के सबसे अच्छे इंसान बनें! यह प्यार नहीं तो और क्या है?
ज़रा इन बातों पर ग़ौर करना और अगर ऐसी गर्लफ्रेंड आपको मिल चुकी है तो यार बड़े ध्यान से, बड़े प्यार से संभाल के रखना! रोज़-रोज़ ऐसी लड़कियाँ ज़िन्दगी में नहीं आएँगी!
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…