ENG | HINDI

ऐसे पता चलेगा कि गर्लफ्रेंड प्यार करती है या तुम्हारे पैसे पर फ़िदा है!

couple_boyfriend_girlfriend

सोशल मीडिया के ज़माने में सुबह से शाम तक जाने कितनी बार प्यार होता है और कितनी बार दिल टूटता है, इसका अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल है|

ऐसे में कैसे पता चलेगा कि जिसे आप अपनी सच्ची गर्लफ्रेंड, अपना सच्चा प्यार समझ के बैठे हो, वो आपसे प्यार ही करती है या आपकी दौलत पर फ़िदा है?

आओ बताऊँ ऐसी 10 बातें जिनसे पता चलेगा कि उसका प्यार सच्चा है:

1)   वो आपको 24 घंटे फ़ोन या मैसेज करके ना तो परेशान करती है और ना ही आपसे उम्मीद करती है कि आप ऐसा करें| इसका यह मतलब नहीं कि उसे आपका ख़याल नहीं है पर वो इस रिश्ते में सिक्योर है और जानती है कि हर रिश्ते में स्पेस देनी चाहिए|

woaapko24ghantephone

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10