ENG | HINDI

क्या आप 18 साल के होते ही अपने पाँव पर खड़े हो सकते हैं? क्या करना पड़ेगा?

live-by yourself

बहुत मज़ा आता है ना पश्चिमी सभ्यता की नक़ल करने में?

उनके जैसे कपड़े, उनके जैसे खाने-पीने का ढंग, उन्हीं की तरह बोलना-चलना, सब अच्छा लगता है, है ना?

तो फिर उन्हीं की तरह ज़िंदगी क्यों नहीं जी जाए?

जानते हैं आप, अमरीका जैसे देशों में 17-18 साल की उम्र में ही बच्चों को कह दिया जाता है कि अब तुम बड़े हो गये हो, अपना कमाओ और पढ़ाई करो! बल्कि अपने रहने-खाने का इंतज़ाम भी खुद ही कर लो, हाँ थोड़ी-बहुत ज़रूरत रही तो माँ-बाप कुछ मदद कर देंगे पर पहले खुद कोशिश करनी होगी!

क्या भारत में ऐसा होता है या हो सकता है?

और अगर मान लीजिए हो भी गया तो क्या यहाँ के युवा ऐसा जीवन जी पाएँगे?

हमें तो आदत है शादी के बाद भी माँ-बाप के ऊपर निर्भर रहने की, लेकिन अब सीखना पड़ेगा कैसे 18 साल की उम्र में अपने पैरों पे खड़े रहना?

जिगर चाहिए दोस्तों!

अगर है दम तो चलिए बताते हैं कैसे अपने पैरों पे खड़े रहना और अपने माँ-बाप का सर ऊँचा कर सकते हैं!

1) रहने की चिंता
कोई बड़ी बात नहीं है| दो-चार दोस्त मिल के एक घर या छोटा सा कमरा किराए पर ले सकते हैं और अपनी ज़िंदगी की शुरुआत कर सकते हैं!

rehnekichinta

1 2 3 4 5