हमारे देश में लोगों में सिर्फ तीन चीज़ों के लिए जूनून दिखाई पड़ता है.
सिनेमा,धर्म और क्रिकेट.
धर्म जहाँ लोगों को तोड़ने का काम करता है वहीँ क्रिकेट और सिनेमा जोड़ने का. यही कारण कि सचिन को क्रिकेट के भगवान् का दर्जा दिया जाता है तो धोनी,विराट और गांगुली के नाम की कसमें खायी जाती है.
क्रिकेट के भगवान और क्रिकेट के देवताओं से तो आप वाकिफ़ होंगे चलिए आज आपको दिखाते है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की कुछ देवियां.
जो बहुत बेहतरीन खिलाड़ी भी है और रूप रंग,ख़ूबसूरती के मामले में किसी मॉडल से कम नहीं.
Elesse Perry
ये ऑस्ट्रेलियन खिलाडी है. 16 वर्ष की उम्र में पेरी ने क्रिकेट और फुटबॉल दोनों टीमों में अपना स्थान बनाया. ये ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला थी जिसने देश का क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के विश्वकप में प्रतिनिधित्व किया. ये ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विज्ञापन करने वाली खिलाडी भी है .