किसी होटल में जाकर इश्क़ लड़ाने का अपना ही मज़ा है|
आज की व्यस्त ज़िन्दगी में कभी-कभी होटल के कम्फर्ट बड़े लुभावने नज़र आते हैं| लेकिन अगर ध्यान नहीं दिया तो वही मस्ती मुसीबत भी बन सकती है!
आईये बताऊँ कि होटल में प्यार की रासलीला खेलने से पहले किन बातों पर ध्यान देना पड़ेगा:
1) पसीने के धब्बे
कई होटल देखने में बड़े ख़ूबसूरत होते हैं लेकिन कमरों में बिस्तर उतने साफ़ और अच्छे नहीं होते! आम तौर पर तकियों पर या बिस्तर पर आपसे पहले इस्तेमाल करने वालों के पसीने के धब्बे नज़र आते हैं! मेरी मानिए तो तुरंत होटल बदल लीजिये!