4 – 60 गर्म पानी के कुंड, झारखंड
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के झारखंड राज्य में गर्म पानी के एक नहीं बल्कि 60 कुंड हैं। गर्म पानी के जल स्रोतों के मामले में झारखंड राज्य सबसे आगे है। इस स्थान पर पूरे 60 हॉट स्प्रिंग्स हैं। इनमें से ततलोई, थरई, पानी, नुंबिल, तपत पानी, सुसुम पानी, राणेश्वर, चर्क खुर्द, सिदपुर और सूरजकुंड प्रमुख हैं।