विशेष

सानिया मिर्जा की ये तस्वीरें बयान करती हैं कि वो करोड़ों युवा दिलों की धड़कन हैं !

सानिया मिर्जा की तस्वीरें – टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा वैसे तीस साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती सोलह साल वाली लड़की जैसी नजर आती है.

बहुत ही कम उम्र में सानिया ने अपनी मेहनत और लगन से कामयाबी के उस शिखर को छू लिया है जहां तक पहुंचना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है.

सानिया एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर होने के साथ ही बेहद खूबसूरत भी हैं.

तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं सानिया मिर्जा की तस्वीरें, जिसे देखकर आज भी करोड़ों युवाओं का दिल धड़कता है.

सानिया मिर्जा की तस्वीरें –

सानिया को देख युवाओं का धड़कता है दिल

1 – सानिया मिर्जा सिर्फ टेनिस ही नहीं बल्कि यूथ और मॉडलिंग की दुनिया की भी आइकॉन है. बेहद ही कम उम्र में सानिया ने अपनी कड़ी मेहनत से देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है.

2 – सानिया का जन्म 15 नवंबर साल 1986 को मुंबई में हुआ था. सानिया के जन्म के बाद ही उनका परिवार हैदराबाद शिफ्ट हो गया और यहीं पर उनकी परवरिश हुई.

3 – सानिया ने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर चेन्नई के एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से ‘डॉक्टर ऑफ लेटर’ की ऑनर्स डिग्री प्राप्त की.

4 – आपको बता दें कि सानिया ने महज 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था लेकिन उन्होंने अपने टेनिस करियर की शुरूआत साल 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर की.

5 – सानिया ने इसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैचों में हिस्सा लिया और 2004 में उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

6 – सानिया को साल 2006 में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी के तौर पर ‘पद्मश्री’ सम्मान से नवाजा गया है और साल 2009 में भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं सानिया मिर्जा.

7 – सानिया टेनिस के साथ-साथ फैशन जगत में भी एक जाना पहचाना चेहरा हैं और वो कई टॉप ब्रांड की अम्बेसडर हैं.

8 – सानिया की नोज़ रिंग का स्टाइल करोड़ों लड़कियां फॉलो करती हैं तभी  तो सानिया की हर अदा पर करोड़ों हिंदुस्तानी युवाओं का दिल फिदा है.

9 – हालांकि सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर करोड़ों हिंदुस्तानी युवाओं का दिल तोड़ दिया था लेकिन शादी के बाद भी वो भारत के लिए खेलती हैं.

ये है सानिया मिर्जा की तस्वीरें – गौरतलब है कि सानिया मिर्जा ने छोटी सी उम्र में अपने करियर में खूब कामयाबी हांसिल की और पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के  बाद भी उनका दिल हिंदुस्तान के लिए ही धड़कता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago