5 – सपना व्यास न केवल लोगों को मोटिवेट करती है बल्कि वह खुद भी उसपर अमल करती है। सपना ने एक साल में खुद का 33 किलो वजन कम किया है। सपना एक अच्छी वीडियो ब्लॉगर भी है। यूट्यूब पर ‘This Girl Will Shock You’ नाम से उनके चैनल को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।