टॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन में अपनी ऐक्टिंग का जौहर दिखाने वाली सना खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वजह तुम हो’ में अपने हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स को लेकर चर्चाओं में हैं।
वह आपको विशाल पांड्या की इस फिल्म में सभी हदें पार करती हुई नजर आएंगी।
खैर, ‘हेट स्टोरी’ सीरीज के डायरेक्टर विशाल पांड्या के दर्शक उनकी फिल्म में सेक्स और सस्पेंस देखना ही पसंद करते हैं, ऐसे में सना के हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स को फिल्म की सफलता का मूल मंत्र भी माना जा रहा है।
आज हम आपको सना खान के फिल्म में किए गए हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देखने के बाद आपको भी कुछ कुछ होने लगेगा।
हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स –
1. पहली तस्वीर में दिखाया गया सना का लिप लॉक सीन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में वह और गुरमीत सिंह लीड रोल में हैं। ऐसे में दर्शकों की उन पर खास निगाहें हैं।
2. इस तस्वीर में सना का बिंदास किसिंग सीन किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। इन्हें देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा होगा, जो अपने पर काबू रख पाए।
3. इससे पहले भी कई अभिनेत्रियां अपने लिप लॉक सीन्स को लेकर सुर्खियों का अहम हिस्सा बनीं, लेकिन सना के हॉट किसिंग सीन्स हमेशा के लिए सुर्खियां का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
4. सना ने 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा और टॉलीवुड में भी कई फिल्में की, लेकिन असली पहचान उन्हें टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने दी। साथ ही आप ये भी कह सकते हैं कि ‘वजह तुम हो’ भी उनके करियर की शानदार फिल्म साबित होगी।
5.सना के किस का कोई सानी नहीं है। ये तो उन्होंने इस फिल्म में साबित कर दिया है। फिल्म के ट्रैलर को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब वह ट्रैलर में इतनी कयामत ढहा रही हैं, तो अभी तो पूरी फिल्म ही बाकी है।
6. फिल्म में गुरमीत सिंह पर भारी पड़ती सना ने इस फिल्म में किसी भी सीन्स को लेकर आना कानी नहीं की, जिसके चलते उन्हें फिल्म में काफी केंद्रित किया गया है।
ये है सना खान के हॉट और सेक्सी किसिंग सीन्स – अब शायद ही आप अपने पर काबू रख पाएं।
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…